सुमित एक रिटेल निवेशक है, वो हाल ही में शेयर बाजार से जुड़ा है और छोटी-मोटी राशि से निवेश शुरू किया है. पिछले हफ्ते में जब IREDA के शेयर ने 200 रुपये के स्तर को पार किया, तब उनसे इस शेयर को खरीदा था. लेकिन शेयर खरीदते ही शेयर बाजार का माहौल बिगड़ गया, और वहीं से इरेडा के शेयर में गिरावट हावी हो गई.
दरअसल पिछले कुछ दिनों में PSU शेयरों की जमकर पिटाई हुई, जिससे इरेडा के शेयर में लगातार 6 दिन तक लोअर सर्किट लगा. लेकिन बुधवार को बाजार में निचले स्तर से खरीदारी देखने को मिली. इस दौरान अचानक IREDA के शेयर में लोअर सर्किट टूट गया और देखते ही देखते 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया. अब सुमित ने शेयर की चाल में बदलाव को देखकर राहत की सांस ली है. उससे लगता है कि अब एक बार शेयर में तेजी आएगी और उसे जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई हो जाएगी.
बता दें, पिछले कुछ महीनों में तेजी से रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी शेयर बाजार में बढ़ी है. लोग बाजार में निवेश को लेकर जागरूक हो रहे हैं. पिछले दिनों जब संसद में पीएम मोदी PSU में तेजी को लेकर संसद में बयान दिया, जिससे लोग PSU में निवेश को लेकर कदम बढ़ा रहे हैं.
पिछले 6 दिनों से लोअर सर्किट लगा रही सरकारी कंपनी इरेडा के शेयरों (IREDA Share) ने आज उड़ान भरी है. इरेडा के शेयर शुरुआती कारोबार में 5 फीसदी का लोअर सर्किट पर कारोबार कर रहे थे, लेकिन मार्केट बंद होने से कुछ देर पहले ही इसके शेयर 5 फीसदी के अपर सर्किट पर आ गए. शेयर आज 154 रुपये से 170 रुपये के पार पहुंच गए.
IREDA के शेयरों में उछाल के साथ ही कंपनी के मार्केट कैप में भी बढ़ोतरी हुई है. मार्केट कैप बढ़कर 43 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है. इरेडा के 52 वीक का हाई लेवल 214.80 रुपये और 52 वीक का लो लेवल 50 रुपये प्रति शेयर है.
पिछले 6 दिन से लोअर सर्किट
गौर करने वाली बात है कि लगातार 6 दिनों से IREDA के शेयर लोअर सर्किट पर थे. छह दिनों में इन शेयरों में 5-5% की गिरावट हुई है यानी इस अवधि के दौरान कुल 23 फीसदी से ज्यादा की कमी आई है. 6 फरवरी को इसके शेयर 214 रुपये पर थे, जबकि आज इसके शेयर 170 रुपये पर पहुंच चुके हैं.
50 रुपये पर लिस्ट हुए थे शेयर
IREDA के शेयर नवंबर के लास्ट में 50 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए थे. वहीं इस IPO का इश्यू प्राइस 30 रुपये प्रति शेयर था. लिस्टिंग के दिन इस आईपीओ ने शानदार रिटर्न दिया था. लिस्ट होने के बाद इरेडा के शेयर हर दिन उछाल दर्ज कर रहे थे और लगातार बढ़ोतरी के साथ अपने उच्च स्तर 214 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पहुंच गए थे.
दिसंबर तिमाही में कंपनी को मुनाफा
अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 67% बढ़कर 336 करोड़ रुपये रहा है. इसके अलावा कंपनी की आमदनी में भी पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 44 प्रतिशत उछाल आई है. इसके बाद इस कंपनी का मुनाफा 1252.9 करोड़ हो गया है. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रदीप कुमार दास ने कहा कि कंपनी भारत में एनर्जी ट्रांजिशन का अहम हिस्सा बन रही है.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)