scorecardresearch
 

Hurun List: अमीरों की इस लिस्ट में मुकेश अंबानी के दो बच्चे, ईशा के अलावा आकाश भी शामिल

Hurun India Under-35 List 2024 जारी हो गई है और इसमें मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी (Akash Amabani) और बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) को सबसे कम उम्र के इंडिविजुअल आंत्रप्रेन्योर के तौर पर शामिल किया गया है.

Advertisement
X
हुरुन की अंडर-35 लिस्ट में ईशा अंबानी और आकाश अंबानी शामिल
हुरुन की अंडर-35 लिस्ट में ईशा अंबानी और आकाश अंबानी शामिल

एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) जहां अपनी संपत्ति को लेकर चर्चा में रहते हैं, तो उनकी फैमिली के सदस्य भी सुर्खियां बनते रहते हैं. गुरुवार को जारी हुई '2024 हुरुन इंडिया अंडर-35' (Hurun India Under-35) की पहली लिस्ट में उनकी बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) का जलवा दिखा. उन्होंने सबसे कम उम्र की महिला इंडिविजुअल आंत्रप्रेन्योर के रूप में शामिल किया गया है. वहीं दूसरी ओर मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी (Akash Ambani) इस सूची में रखे गए हैं. 
 
31वें पायदान पर ईशा अंबानी
गुरुवार को Hurun ने अंडर-35 लिस्ट जारी की, जिसमें मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और टीचिंग एंड लर्निंग प्लेटफॉर्म Toddle's की परिता पारेख को सबसे कम उम्र की महिला इंडिविजुअल आंत्रप्रेन्योर के रूप में शामिल किया गया है. गौरतलब है कि Isha Ambani रिलायंस रिटेल का बिजनेस संभाल रही हैं और कंपनी में नॉन-एग्जिक्युटिव डायरेक्टर की भूमिका में कारोबार आगे बढ़ा रही हैं. बता दें कि ईशा अंबानी का जन्म 23 अक्टूबर 1991 को हुआ था और वे 32 साल की हो चुकी हैं. उन्हें हुरुन की लिस्ट में 31वें पायदान पर रखा गया है. 

Advertisement

आकाश अंबानी इस पायदान पर
Isha Ambani के अलावा उनके भाई और रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी भी हुरुन की नई लिस्ट (Akash Ambani In Hurun List) में शामिल हैं. शेयरचैट के अंकुश सचदेवा (Ankush Sachdeva) और रिलायंस जियो (Reliance Jio) की जिम्मेदारी संभाल रहे आकाश अंबानी सबसे कम उम्र के इंडिविजुअल आंत्रप्रेन्योर के तौर पर लिस्ट में अपनी जगह बनाई है. उन्हें लिस्ट में 32वें पायदान पर रखा गया है. 

लिस्ट में शामिल 150 आंत्रप्रेन्योर
Hurun India की इस लिस्ट में 35 साल की उम्र तक की बिजनेस हस्तियों को शामिल किया गया है. इसमें 82 फीसदी आंत्रप्रेन्योर सेल्फमेड अमीर हैं. इसमें एडटेक स्टार्टअप अलख पांडे, केशव रेड्डी, प्रनव अग्रवाल और सिद्धार्थ विज समेत अन्य बड़े नाम शामिल हैं. इसमें हुरुन लिस्ट में जिन महिला कारोबारियों को शामिल किया गया है उनमें ईशा अंबानी और पारिता पारेख के अलावा मामा अर्थ (Mamaearth) की मालकिन गजल अलघ को भी स्थान दिया गया है. हुरुन की इस लिस्ट में 150 इंडिविजुअल आंत्रप्रेन्योर को शामिल किया गया है. 

Advertisement

इस आधार पर Hurun ने दी रैंकिंग
2024 Hurun India Under-35 लिस्ट में सबसे ज्यादा 29 हस्तियां बेंगलुरु से शामिल हैं, जबकि दूसरे नंबर पर 29 नामों के साथ मुंबई आता है. इस लिस्ट को तैयार करने में इस्तेमाल किए गए मानकों पर नजर डालें, तो देश में 35 साल या उससे कम उम्र के जिन 150 आंत्रप्रेन्योर को शामिल किया गया है, उनमें फर्स्ट जनरेशन के लिए बिजनेस की वैल्यूएशन 50 मिलियन डॉलर (करीब 418 करोड़ रुपये) और नेक्स्ट जनरेशन के लिए बिजनेस की वैल्यूएशन 100 मिलियन डॉलर (करीब 837 करोड़ रुपये) है.

Live TV

Advertisement
Advertisement