scorecardresearch
 

Viral Video: रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचीं ईशा अंबानी, साथ में पति आनंद पीरामल... कैजुअल ड्रेस

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को 18 जुलाई 2023 का बताया जा रहा है. इसमें मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी अपने पति आनंद पीरामल के साथ मुंबई की बॉम्बे कैंटीन से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
मुंबई के लोअर परेल स्थित बॉम्बे कैंटीन में डिनर के लिए पहुंचे थे ईशा-आनंद!
मुंबई के लोअर परेल स्थित बॉम्बे कैंटीन में डिनर के लिए पहुंचे थे ईशा-आनंद!

एशिया के सबसे रईस मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) अपने कारोबार और संपत्ति को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. तो वहीं उनके परिवार के अन्य लोग भी चर्चा में बने रहते हैं. उनकी बेटी ईशा अंबानी जो Reliance Group के रिटेल कारोबार को लीड कर रही हैं उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहा ये वीडियो में मुंबई के लोअर परेल की बॉम्बे कैंटीन (Bombay Canteen) का बताया जा रहा है, जहां से बाहर निकलते हुए ईशा अंबानी और उनके पति आनंद पीरामल नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

देश की दिग्गज बिजनेस वूमेन में गिनी जाने वाली ईशा अंबानी का ये वायरल वीडियो 18 जुलाई का बताया जा रहा है. इसमें बताया जा रहा है कि वे अपने पति आनंद पीरामल (Anand Piramal) के साथ मुंबई के बॉम्बे कैंटीन में डिनर करने के लिए पहुंची थीं. वीडियो में ये कपल को बाहर निकलते दिखाई दे रहा है. तेज बारिश के बीच देर रात ईशा अंबानी को पति आनंद पीरामल के साथ बॉम्बे कैंटीन के बाहर स्पॉट किया गया. यहां ईशा अंबानी कैजुअल ड्रेस में नजर आईं और आनंद भी बेहल सिंपल जींस और टीशर्ट में दिखाई दे रहे हैं. 

बॉम्बे कैंटीन के बाहर निकलती दिखीं

वीडियो में देखा जा सकता है कि ईशा अंबानी बॉम्बे कैंटीन (Bombay Canteen) से बाहर निकलकर बाहर खड़ी कार में बैठती हैं, जबकि उनके पीछे उनके पति आनंद पीरामल नजर आते हैं. इस दौरान कैंटीन के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली. ईशा और आनंद काले रंग की कार में बैठकर बारिश के बीच वापस निकल गए और फिर उनकी कार के पीछे गाड़ियों का काफिला बढ़ गया.

Advertisement

वीडियो में इस सेलिब्रिटी कपल को देखने के लिए कैंटीन के बाहर भीड़ लगी नजर आ रही है. इससे पहले दोनों का 15 जुलाई का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें दोनों डिनर के लिए बांद्रा के एक रेस्टोरेंट में पहुंचे थे.  

2018 में हुई थी ईशा-आनंद की शादी

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी 12 दिसंबर 2018 को दिग्गज कारोबारी अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल के साथ हुई थी. बीते साल नवंबर में ईशा और आनंद जुड़वां बच्चों के माता-पिता बने. ईशा की बेटी का नाम आदिया और बेटे का नाम कृष्णा रखा गया है. 

 

Advertisement
Advertisement