scorecardresearch
 

Israel-India Trade: अब क्या होगा? इजराइल में है इन 10 भारतीय कंपनियों का बड़ा कारोबार, युद्ध के बाद बढ़ी घबराहट

भारत के साथ इजराइल के अच्छे संबंध हैं और दोनों ही देशों का व्यापारिक रिश्ता भी गहरा है. एक ओर जहां 500 से ज्यादा इजराइली कंपनियों का भारत में बिजनेस हैं, तो कई भारतीय कंपनियां भी इजराइल में बिजनेस कर रही हैं. इनमें Adani Port से लेकर TCS तक के नाम शामिल हैं.

Advertisement
X
इजराइल में कारोबार वाली भारतीय कंपनियों के शेयरों में सोमवार को आई थी गिरावट
इजराइल में कारोबार वाली भारतीय कंपनियों के शेयरों में सोमवार को आई थी गिरावट

इजराइल और फिलिस्तीनी आतंकवादी ग्रुप हमास के बीच जंग (Israel-Hamas War) जारी है. बीते शनिवार को ताबड़तोड़ हमले कर Hamas ने इजराइल में तबाही मचाई, तो इसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए Israel ने अपनी पूरी ताकत हमास के खिलाफ झोंक दी है. इस युद्ध में हजारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और हर ओर बम-गोले, रॉकेट और गोलियों की तड़तड़ाहट देखने को मिल रही है. इजराइल के हमले से गाजा पट्टी (Gaza Patti) में टूटकर बिखरी इमारतें और धुंआ-धुंआ नजर आ रहा है.

Advertisement

इस जंग के बढ़ने से पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा चर्चा में है, वहीं उन भारतीय कंपनियों के लिए भी ये संकट खड़ा कर सकता है, जिनका इजराइल (Indian Companies In Israel) से सीधा कनेक्शन है. सोमवार को इसका नजारा इनके शेयरों में आई भारी गिरावट के तौर पर देखने को मिला था. ऐसी ही 10 कंपनियों के बारे में हम आपको बता रहे हैं...

इजराइल-हमास में जंग तेज
इजराइल और हमास युद्ध के ताजा हालातों की बात करें तो दोनों ओर से हमला जारी है. इजराइली बमबारी ने हमास के कब्जे वाले गाजा पट्टी में भारी तबाही मचाई है और मीडिया ने दावा किया है कि Hamas के 1500 आतंकियों को मार गिराया गया है. हमास के हमले में भी अब तक 800 से ज्यादा इजराइली लोगों की जान जा चुकी है. सार्वजनिक संपत्ति को दोनों ही ओर भारी नुकसान पहुंचा है. दुनिया के तमाम देश इस जंग को लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वहीं इस जंग का असर कारोबार पर भी पड़ रहा है. अगर बात करें भारतीय कंपनियों की, तो जिन कंपनियों का सीधा कनेक्शन इजराइल से है, उनके शेयरों में सोमवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली थी और जंग बढ़ने की आशंका से इन कंपनियों के बिजनेस पर संकट बढ़ने की संभवना बढ़ती जा रही है. 

Advertisement

इन कंपनियों का Israel में कारोबार
भारत के साथ इजराइल के अच्छे संबंध हैं और दोनों ही देशों का व्यापारिक रिश्ता भी गहरा है. एक ओर जहां 500 से ज्यादा इजराइली कंपनियों का भारत में बिजनेस हैं, तो कई भारतीय कंपनियां भी इजराइल में बिजनेस कर रही हैं. कुछ प्रमुख कंपनिोयं की बात करें तो Gautam Adani के नेतृत्व वाले अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) की हाइफा पोर्ट में 70 फीसदी हिस्सेदारी है. जंग के हालात में सोमवार को कंपनी का शेयर (Adani Ports Share) का शेयर 5.09 फीसदी टूटकर 788.50 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. हालांकि, मंगलवार को इसमें तेजी देखने को मिल रही है. 

इजराइल में बिजनेस करने वाली दूसरी बड़ी कंपनी सन फार्मास्युटिकल्स (Sun Pharma) है. इस फार्मा कंपनी के शेयर भी सोमवार को लाल निशान पर बंद हुए थे. सन फार्मा के बिजनेस की बात करें, तो इजराइल की दिग्गज दवा कंपनी टैरो फार्मास्युटिकल्स में Sun Pharma बड़ी स्टेकहोल्डर है. हमास के हमले और इजराइल के पलवार से शुरू हुआ युद्ध अगर और आगे बढ़ता है, तो इसका असर कंपनी बिजनेस पर दिखाई दे सकता है. फार्मा सेक्टर में अन्य भारतीय कंपनियों का भी इजराइल कनेक्शन है, जिसमें डॉ रेड्डी (Dr Reddy) और ल्यूपिन (Lupin) जैसे नाम शामिल हैं. 

Advertisement

आईटी कंपनियों का फैला है कारोबार
आईटी सेक्टर में भारत की बड़ी कंपनियों का कारोबार भी इजराइल में फैला हुआ है. इसमें Tata Group की टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), इंफोसिस (Infosys), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) और विप्रो (Wipro) जैसी कंपनियां शामिल हैं. जंग के हालात में इन कंपनियों के शेयरों पर भी दबाव देखने को मिल सकता है. टीसीएस के इजराइल में करीब 1000 कर्मचारी काम कर रहे हैं. 

बैंकिंग-ज्वैलरी कंपनियों पर बढ़ेगा दबाव!
रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश के सबसे बड़े बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की भी इजराइल में मौजूदगी हैं और यहां जारी युद्ध से कारोबार प्रभावित होने की आशंका बढ़ रही है. सोमवार को SBI Share 1.53 फीसदी तक टूट गए थे. इसके अलावा इस जंग से भारत और इजराइल के बीच रत्न व आभूषण के कारोबार से जुड़ी कंपनियों पर असर पड़ सकता है.

बता दें दोनों देशों के बीच इस सेक्टर में कुल कारोबार 2022-23 में 2.04 अरब डॉलर रहा था, जबकि 2021-22 में यह 2.8 अरब डॉलर रहा था. इस सेक्टर की बड़ी कंपनी कल्यान ज्वैलर्स (Kalyan Jewellers) पर भी दवाब देखने को मिल रहा है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement