scorecardresearch
 

Israel-Iran War: कौन किसपर भारी? ईरान का जितना रक्षा बजट... उससे तिगुनी इजरायली Iron Dome की कीमत

आयरन डोम इजरायल का वो 'साथी' है, जो मिसाइलों को हवा में ही मार गिराता है. बात करें इसके काम करने के तरीके की तो आयरन डोम सबसे पहले हवा में ही दुश्‍मन की पहचान करता है, फिर रॉकेट की ट्रेजेक्‍टरी देखता है और मिसाइल लॉन्‍च करने की कमांड देता है.

Advertisement
X
Iran Israel War Iron Dome
Iran Israel War Iron Dome

इजरायल और ईरान के बीच जंग (Israel-Iran War) छिड़ चुकी है. मंगलवार की रात ईरान ने इजरायल पर मिसाइल दांगने के बाद तनाव बढ़ चुका है. इजरायल-ईरान के बीच बढ़े इस तनाव का सबसे ज्‍यादा असर मिडिल ईस्‍ट के देशों में देखा जा रहा है, जहां स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं अमेरिका ने भी ईरान को चेतावनी दी है कि वह इजरायल के साथ है. बीते दिनों ईरान ने इजरायल पर लगभग 180 मिसाइलें दागी थी, जिनमें से कई मिसाइलें ईरान के ही क्षेत्रों में गिरी और कुछ इजरायली शहरों को हिट किया. वहीं कुछ को हवा में ही मार गिराया गया, जिसमें सबसे बड़ी भूमिका इजरायल के रक्षा कवच कहे जाने वाले आयरन डोम (Iron Dome) की रही. 

Advertisement

3 गुना ज्‍यादा आयरन डोम की कीमत 
आयरन डोम इजरायल का वो 'साथी' है, जो मिसाइलों को हवा में ही मार गिराता है. बात करें इसके काम करने के तरीके की तो आयरन डोम सबसे पहले हवा में ही दुश्‍मन की पहचान करता है, फिर रॉकेट की ट्रेजेक्‍टरी देखता है और मिसाइल लॉन्‍च करने की कमांड देता है. जिस कारण इजरायल की ओर आने वाले ज्‍यादा से ज्‍यादा मिसाइलें हवा में ही ढेर हो जाती हैं. इजरायल के रक्षा कवच कहे जाने वाले आयरन डोम (Iron Dome) की कुल कीमत ईरान के रक्षा बजट के करीब 3 गुना ज्‍यादा है. आइए जानते हैं इसकी कीमत से लेकर ऑपरेट करने में कितना खर्च आता है. 

कितनी कीमत में तैयार होता है Iron Dome?
इजरायल के आयरन डोम की लागत की बात करें, तो ये ईरान के रक्षा बजट (Iran Defence Budget) के तीन गुना से भी ज्यादा है. वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, ईरान का रक्षा बजट 9.95 अरब डॉलर (करीब 83,000 करोड़ रुपये) है. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायल का रक्षा कवच कहे जाने वाले Iron Dome की लागत तकरीबन 3 लाख करोड़ रुपये है. इस हिसाब से देखें तो जितना ईरान देश की रक्षा पर खर्च कर रहा है, उससे तीन गुना से ज्यादा कीमत का एक हथियार है. 

Advertisement

कितना एडवांस्‍ड है ये हथियार? 
इजराइल के राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम्स द्वारा विकसित Iron Dome, आने वाले रॉकेट और मोर्टार के रेंज का पता लगाने के लिए रडार, एडवांस्ड ट्रैकिंग टेक्नोलॉजी और एंटी-मिसाइल बैटरी का इस्तेमाल करता है. 2006 में लेबनान में युद्ध के दौरान हिजबुल्लाह द्वारा शुरू किए गए रॉकेट हमलों के जवाब देने के लिए इसे तैयार किया गया था और आज ये इजरायल का प्रमुख हथियार बन चुका है. 

Iran-Israel War

इंटरसेप्टर मिसाइल पर इतना खर्च 
इजरायल का ये IRON Dome की इंटरसेप्शन रेंज की बात करें, तो ये 2.5 मील से लेकर 43 मील तक है. राष्ट्रीय सुरक्षा अध्ययन संस्थान (National Security Studies Institute) की 2021 में आई एक रिपोर्ट में शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, एक इंटरसेप्टर मिसाइल की कीमत लगभग 40,000- 50,000 डॉलर होती है. यानी जितनी बड़ी रकम खर्च करके इजरायल ने अपना ये सुरक्षा कवच तैयार किया, उतना इसके दुश्‍मन देशों के पास इससे कम डिफेंस बजट होता है. 

इजरायल रक्षा बजट पर कितना करता है खर्च? 
Israel का उन देशों में नाम आता है, जो अपने डिफेंस के लिए भारी-भरकम पैसा खर्च करते हैं. यह अत्याधुनिक तकनीकों और हथियारों के मामले में भी टॉप देशों में शामिल है. रक्षा बजट की बात करें, तो जहां ईरान का कुल डिफेंस बजट 9.95 अरब डॉलर है, तो वहीं इजरायल का रक्षा बजट (Israel Defence Budget) 24.4 अरब डॉलर है. 

Advertisement

जीडीपी की बात करें, तो इस मामले में भी इजरायल, ईरान से कहीं ज्यादा आगे है. वर्ल्‍ड बैंक के मुताबिक, Iran GDP 413.5 अरब डॉलर है, जबकि इजरायल की अर्थव्‍यवस्‍था (Israel GDP) 525 अरब डॉलर से ज्‍यादा है. 

युद्ध से क्रूड ऑयल के बढ़े दाम 
मंगलवार रात को ईरान का इजरायल पर हमले के बाद बुधवार को क्रूड ऑयल के दाम में भारी तेजी देखने को मिली है. क्रूड ऑयल की कीमत 5 प्रतिशत तक बढ़ गई. वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि ऐसे ही हमला होता रहा तो इन देशों से होने वाले व्‍यापार भी प्रभावित होंगे. शेयर बाजार पर भी इसका असर दिखाई देगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement