scorecardresearch
 

ईरान का जितना रक्षा बजट... उससे तिगुनी Iron Dome की कीमत, फिर इजरायल के आगे कैसे टिकेगा?

Israel Iron Dome : इजरायल के राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम्स द्वारा विकसित आयरन डोम, आने वाले रॉकेट और मोर्टार के प्रक्षेप पथ का पता लगाने के लिए रडार, एडवांस्ड ट्रैकिंग टेक्नोलॉजी और एंटी-मिसाइल बैटरी का इस्तेमाल करता है.

Advertisement
X
हमास के हमले के बाद अब ईरानी मिसाइलों को आयरन डोम ने रोका
हमास के हमले के बाद अब ईरानी मिसाइलों को आयरन डोम ने रोका

इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष (Israel-Iran Conflict) के बीच एक बार फिर आयरन डोम (Iron Dome) की चर्चा तेज हो गई है. बीते शनिवार को ईरान ने इजरायल पर आधी रात को अचानक हमला कर दिया था, जिसके बाद से ही मिडिल ईस्ट में पहले से चला आ रहा तनाव और भी बढ़ गया है. ईरान ने 300 से ज्यादा ड्रोन्स और मिसाइलों से हमला किया, लेकिन इनमें से 99 फीसदी हवा में ही नष्ट हो गईं और इसमें अहम भूमिका निभाई इजरायल के रक्षा कवच कहे जाने वाले आयरन डोम ने, जिसकी कुल लागत ईरान के रक्षा बजट से करीब 3 गुना ज्यादा है. आइए जानते हैं इसकी लागत कितनी है और इसे ऑपरेट करने पर कितना खर्च होता है? 

Advertisement

99% ईरानी मिसाइलों को किया हवा में नष्ट
बीते साल जब हमास ने इजरायल पर अचानक मिसाइल हमले किए थे, उस समय भी आयरन डोम (Iron Dome) की ताकत सभी ने देखी थी और इस बार ईरान के हमले में भी ये हीरो बनकर उभरा है. ईरान के मिसाइल अटैक के दौरान इजरायल पर ड्रोन्स, सुपरसोनिक क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गईं. लेकिन, इजरायल डिफेंस फोर्स (Israel Defence Forces) ने दावा किया कि  ईरान की 99 फीसदी मिसाइलों और ड्रोनों को इजरायली और अमेरिकी बलों द्वारा रोक दिया गया था. आयरन डोम हवा में ही मिसाइलों को नष्ट कर देता है. 

इतनी लागत में तैयार हुआ Iron Dome
इजरायल के आयरन डोम की लागत की अगर बात करें, तो ये ईरान के रक्षा बजट (Iran Defence Budget) के तीन गुना से भी ज्यादा है. वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, ईरान का रक्षा बजट 9.95 अरब डॉलर (करीब 83,000 करोड़ रुपये) है. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायल का रक्षा कवच कहे जाने वाले Iron Dome की लागत तकरीबन 3 लाख करोड़ रुपये है. इस हिसाब से देखें तो जितना ईरान देश की रक्षा पर खर्च कर रहा है, उससे तीन गुना से ज्यादा कीमत का एक हथियार Iran के हमलों की धज्जियां उड़ा रहा है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'इजरायल-गाजा में जंग, यूक्रेन में भी युद्ध जारी, आने वाला समय बेहद कठिन...', जानें- जयशंकर ने क्यों कही ये बात

इसके बाद इसे बनाने की तैयारी शुरू की गई और 2006 में लेबनान में युद्ध के दौरान हिजबुल्लाह द्वारा शुरू किए गए रॉकेट हमलों के जवाब देने के लिए बना लिया गया. इजराइल के राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम्स द्वारा विकसित Iron Dome, आने वाले रॉकेट और मोर्टार के प्रक्षेप पथ का पता लगाने के लिए रडार, एडवांस्ड ट्रैकिंग टेक्नोलॉजी और एंटी-मिसाइल बैटरी का इस्तेमाल करता है.

इंटरसेप्टर मिसाइल पर इतना खर्च
इजरायल का ये IRON Dome की इंटरसेप्शन रेंज की बात करें, तो ये 2.5 मील से लेकर 43 मील तक है. राष्ट्रीय सुरक्षा अध्ययन संस्थान (National Security Studies Institute) की 2021 में आई एक रिपोर्ट में शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, एक इंटरसेप्टर मिसाइल की कीमत लगभग 40,000- 50,000 डॉलर होती है. यानी जितनी बड़ी रकम खर्च करके इजरायल ने अपना ये सुरक्षा कवच तैयार किया, दुश्मनों का सामना करने के लिए इसके इस्तेमाल पर भी उतना ही भारी-भरकम खर्च आता है.

यह भी पढ़ें: ईरान पर मंडरा रहा हमले का खतरा! इजरायल के मिलिट्री चीफ ने दी वॉर्निंग, कहा- मिसाइल अटैक का जवाब दिया जाएगा

Advertisement

ईरान से ज्यादा रक्षा पर खर्च करता है इजरायल
Israel उन देशों में शामिल है, जो रक्षा पर भारी-भरकम खर्च करता है. इसके साथ ही अत्याधुनिक तकनीकों और हथियारों के मामले में भी ये टॉप देशों में शामिल है. अगर रक्षा बजट की ही तुलना करें, तो जहां ईरान का कुल डिफेंस बजट 9.95 अरब डॉलर है, तो वहीं इजरायल का रक्षा बजट (Israel Defence Budget) 24.4 अरब डॉलर है. जीडीपी की बात करें, तो इस मामले में भी इजरायल, ईरान से कहीं ज्यादा आगे है. वर्ल्‍ड बैंक के मुताबिक, Iran GDP 413.5 अरब डॉलर है, जबकि इजरायल की अर्थव्‍यवस्‍था (Israel GDP) 525 अरब डॉलर से ज्‍यादा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement