बुधवार 23 अगस्त 2023 का दिन भारत के इतिहास में एक बड़ी सफलता वाला दिन साबित हुआ. देश के मून मिशन चंद्रयान-3 के विक्रम लैंडर (Chandrayaan Vikram Lander) के चंद्रमा की सतह पर उतरकर भारत का झंडा दुनिया में बुलंद कर दिया. चंद्रमा के साउथ पोल पर उतरने वाला ये पहला देश बन गया है.
इसरो (ISRO) के इस Moon Mission की सफलता में जहां एक ओर वैज्ञानिकों की जी-तोड़ मेहनत, तो वहीं देश की तमाम कंपनियों का भी बड़ा अहम योगदान रहा है, जिन्होंने चंद्रमा तक पहुंचने की राह आसान की है. पूरा देश Chandrayaan-3 मिशन की सफलता से उत्साहित है, तो इसका जश्न आज शेयर बाजार में भी मनता नजर आएगा. इसरो के इस मिशन में शामिल स्पेस सेक्टर से जुड़ीं तमाम कंपनियों के शेयरों में बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है.
देश के स्पेस सेक्टर में दिखेगा बूम
Chandrayaan-3 की ये सफलता स्पेस सेक्टर में भारत की करीब 400 छोटी-बड़ी कंपनियों के लिए मील का पत्थर साबित होगी. देश की तमाम कंपनियों ने इस मून मिशन के लॉन्च से लेकर लैंडिंग तक में अपनी अहम भूमिका निभाई है. रॉकेट इंजन और थ्रस्टर से लेकर अन्य कंपोनेंट्स का निर्माण इन कंपनियों द्वारा किया गया है. इनमें गोदरेज एयरोस्पेस, टाटा स्टील, एल एंड टी, बीएचईएल समेत अन्य कंपनियां शामिल हैं.
स्पेस सेक्टर सर्विसेज के मामले में भारत फिलहाल पांचवे पायदान पर है और अब Chandrayaan-3 की सफलता के बाद इस रैंकिंग पर भी पड़ सकता है. वैसे तो इन कंपनियों के शेयरों में बीते एक हफ्ते से लगातार उछाल देखने को मिल रहा है, जो चंद्रयान मिशन की सफलता का संकेत दे रहा था और ये सब सफल हो चुका है, तो गुरुवार को 10 शेयर रॉकेट की रफ्तार से भाग सकते हैं.
1- Tata Steel Stock
टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा स्टील (Tata Steel) द्वारा तैयार क्रेन ने लॉन्च वाहन LVM3 M4 (Fat Boy) को असेंबल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. चंद्रयान-3 की सफल सॉफ्ट लैंडिंग से पहले बुधवार को कंपनी का स्टॉक 1.11 फीसदी चढ़कर 118.85 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था. आज इस शेयर में मिशन की सफलता का असर दिख सकता है और ये तेजी से भाग सकता है.
2- BHEL Stock
बीएचईएल यानी BHEL के शेयर भी आज रॉकेट की रफ्तार से भागते हुए नजर आ सकते है. ये शेयर भी लगातार अपने निवेशकों को फायदा पहुंचाने का काम कर रहा है और इसरो के मून मिशन की सफलता का असर इसकी रफ्तार को और तेज करने वाली साबित होती नजर आ रही है. इस शेयर बीते पांच दिन में निवेशकों को 10 फीसदी का रिटर्न दिया है. बीते कारोबारी दिन कंपनी का स्टॉक 109.35 रुपये पर बंद हुआ था. गौरतलब है कि कंपनी ने मिशन के लिए बैट्री उपलब्ध कराई थीं.
3- Larsen and Toubro Share
लार्सन एंड टुब्रो (L&T) ने कई चंद्रायन-3 के कई पार्ट्स उपलब्ध कराए हैं. कंपनी ने LVM-3 M-4 को बनाने में बड़ा योगदान दिया है. लैंडिंग-डे पर बुधवार को शेयर बाजार (Share Market) में कारोबार खत्म होने पर L&T Stock 1.47 फीसदी की उछाल के साथ 2718.10 रुपये पर क्लोज हुआ था और आज इसमें फिर जोरदार तेजी की संभावना है.
4- Godrej Industries Stock
Godrej Industries के शेयर भी चंद्रयान-3 लैंडिंग डे पर रॉकेट की तरह भागे थे और 9.51 फीसदी चढ़कर 542 रुपये के लेवल पर बंद हुए थे. अब जबकि ये मिशन सक्सेसफुल हो चुका है, तो आज फिर इसमें तेजी देखने को मिल सकती है. बता दें कि गोदरेज इंडस्ट्रीज की स्पेस सेक्टर में कार्यरत कंपनी गोदरेज एयरोस्पेस (Godrej Aerospace) ने चंद्रयान-3 मिशन के लिए यान विकास इंजन, CE20 और सैटेलाइट थ्रस्टर्स (Satellite Thrusters) मुहैया कराए है.
5- Centum Electronics Stock
Centum Electronics के शेयरों में Chandrayaan-3 मिशन की सफलता को लेकर पहले से ही उत्साह देखने को मिल रहा था. बुधवार को ये स्टॉक 14.51 फीसदी की उछाल मारते हुए 1648 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था, वहीं आज ये निवेशकों को ताबड़तोड़ कमाई करा सकता है. इसरो के मून मिशन के लिए इलेक्ट्रीकल सिस्टम और क्रिटिकल कंपोनेंट का निर्माण करने वाली कंपनी सेंटम इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में गुरुवार को रैली दिख सकती है.
6- Mishra Dhatu Nigam Share
मिश्र धातु निगम लिमिटेड ने इसरो को चंद्रयान-3 मिशन में इस्तेमाल होने वाले कई अहम मैटेरियल मुहैया कराए हैं. इनमें कोबाल्ड बेस एलॉयज, नकेल बेस एलॉयज, टाइटेनियम एलॉयज और स्पेशल स्टील्स शामिल है. गौरतलब है कि इन मैटेरियल्स का इस्तेमाल लॉन्च व्हीकल को तैयार करने में किया गया है. बुधवार को ये शेयर 3.29 फीसदी चढ़कर 408.20 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था, इसमें भी तेजी देखने को मिल सकती है.
7- MTAR Technologies Share
चंद्रयान -3 मिशन में प्राइवेट सेक्टर की इस एमटीएआर टेक्नोलॉजीज (MTAR Technologies) कंपनी ने इंजन और बूस्टर पंप्स सहित कई अहम कंपोनेंट उपलब्ध कराए हैं. कंपनी का स्टॉक बुधवार को 4.84 फीसदी उछलकर 220.75 रुपये पर बंद हुआ था और आज भी ये रफ्तार पकड़ता नजर आ सकता है.
8- Hindustan Aeronautics Ltd Stock
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) हेलीकॉप्टर मैन्युफैक्चरिंग और मेंटीनेंस से जुड़ी हुई बड़ी कंपनी है. पब्लिक सेक्टर की कंपनी ने नेशनल एयरोस्पेस लेबोरेटरीज (NAL) को मिशन के लिए उपयोगी कई जरूरी सामानों की सप्लाई की है. इस कंपनी के शेयरों में भी बुधवार को मिशन पूरा होने से पहले ही ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिलने लगी थी. दिनभर के कारोबार के अंत में HAL Share 3.89 फीसदी चढ़कर 4,043 रुपये पर बंद हुए.
9- Paras Defence & Space Technologies Share
प्राइवेट सेक्टर की कंपनी पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज डिफेंस और स्पेस इंजीनियरिंग प्रोडक्ट्स और सॉल्यूशंस का डिजाइन, डेवलपमेंट, मेकिंग एंड टेस्टिंग के काम से जुड़ी हुई कंपनी है. चंद्रयान-3 मिशन के लिए ये कंपनी भी प्रमुख सप्लायर रही है. इसके शेयरों में बुधवार को आई तेजी चंद्रयान-3 मिशन की सफलता का संकेत देती हुई नजर आती है. कारोबार खत्म होने पर कंपनी का स्टॉक 5.76 फीसदी की तेजी के साथ उछलकर 719.95 रुपये पर पहुंचकर बंद हुआ.
10- Walchandnagar Industries Stock
वालचंदनगर इंडस्ट्रीज ने चंद्रयान लांच के लिए कंपोनेंट की सप्लाई की है. चंद्रयान-3 की सफलता से पहले ही कंपनी के निवेशक इसके स्टॉक में आई तेजी से जश्न मना रहे थे. बुधवार को कंपनी का शेयर दिनभर 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार करता हुआ नजर आया था और अंत में 101.90 रुपये पर क्लोज हुआ था. आज भी ये शेयर मार्केट में धमाल मचा सकता है.
(नोट- शेयर बाजार में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)