scorecardresearch
 

'इससे अच्छा तो ठेला लगा लो...', शार्क टैंक-4 के जज अनुपम मित्तल ने किसे कहा ऐसा?

Shark Tank Season-4 में शामिल होने पहुंचे एक पेमेंट रिमाइंडर ऐप फाउंडर्स से जज खुश नजर नहीं आए और अनुपन मित्तल ने तो ऐप को लेकर उनसे बड़ी बात कह दी.

Advertisement
X
शार्क टैंक जज अनुपम मित्तल के निशाने पर पेमेंट रिमाइंडर ऐप के फाउंडर्स
शार्क टैंक जज अनुपम मित्तल के निशाने पर पेमेंट रिमाइंडर ऐप के फाउंडर्स

चर्चित बिजनेस शो शार्क टैंक (Shark Tank 4) में तमाम स्टार्टअप्स अपने-अपने बिजनेस आइडिया लेकर पहुंच रहे हैं, शो के जजों को इनमें से कई अच्छे लग रहे हैं, तो कई आइडियाज को इनके द्वारा सिरे से दरकिनार किया जा रहा है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, शो के हालिया एपिसोड में, जहां Shark Judge अनुपम मित्तल ने स्टार्टअप्स फाउंडर्स को यहां तक बोल लिया कि, 'इससे अच्छा तो स्टेशन के बाहर ठेला लगा लो.' आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है? 

Advertisement

शार्क जज के निशाने पर 'मेक माय पेमेंट'
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, शार्क टैंक इंडिया के सीजन-4 के एपिसोड में जज के रूप में मौजूद शादी डॉक कॉम के फाउंडर अनुपन मित्तल ने पिछले एपिसोड में फ्लाइंग बीस्ट के नाम से मशहूर गौरव तनेजा को खरी-खरी सुनाई थी, तो वहीं अब एक बार फिर Anupam Mittal के निशाने पर नए स्टार्टअप फाउंडर्स आए हैं. ये स्टार्टअप है Make My Pament App, जिसके फाउंडर विजय निहालचंदानी अपनी पत्नी, भाई और बिजनेस पार्टनर के साथ मेक माई पेमेंट को पेश करने के लिए शो में आए थे. 

पेमेंट रिमाइंडर भेजता है ऐप
बात करें मेक माई पेमेंट (Make My Patment) के बारे में, तो यह एक ऐसा ऐप है, जो डिफॉल्टर देनदारों को ऑटोमेटेड पेमेंट रिमाइंडर भेजता है. इसके फाउंडर्स ने शार्क टैंक इंडिया सीजन-4 शो में अपनी कंपनी में 3 फीसदी की हिस्सेदारी के एवज में 30 लाख रुपये की पेशकश की था. लेकिन इस ऐप के काम करने के तरीके और यूजर बेस समेत रेवेन्यू जैसे सवालों से जबाव पाकर शार्क जज खुश नजर नहीं आए. 

Advertisement

अनुपम मित्तल ने कही ये बड़ी बात 
कंपनी के फाउंडर्स की ओर से बताया गया कि इस ऐप पर साइन अप करने वाले 3,500 लोगों में से अभी 200 लोग ही भुगतान करने वाले ग्राहक हैं. निहालचंदानी की वाइफ ने बताया कि उनका अब तक का इस ऐप के जरिए हर महीने का रेवेन्यू 30000 रुपये रहा है. इस बात को सुन Shadi.Com के फाउंडर अनुपम मित्तल खुद को रोक नहीं सके और कह दिया कि, 'आप प्रति माह ₹30,000 कमा रहे हैं, इसे अच्छा ठेला लगा लो.'

शो के अन्य जजों ने क्या कहा? 
'मेक माय पेमेंट' ऐप को लेकर न केवल अनुपम मित्तल, बल्कि अन्य Shark Judge नाखुश नजर आए. एमक्योर फार्मा की सीईओ नमिता थापर ने इसकी कार्यप्रणाली को घेरे में लेते हुए कहा कि पेमेंट डिफॉल्ट में चूक करने वाले को ऑटोमेटेड वॉयस मैसेज से कोई फर्क नहीं पड़ेगा और वे आसानी से नंबर ब्लॉक कर सकते हैं या उसे अनदेखा कर सकते हैं. 

Boat CMO अमन गुप्ता जब ऐप फाउंडर निहालचंदानी से पूछा कि वे इसके अलावा क्या करते हैं, तो जबाव मिला, 'मैं एक सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर हूं और Instagram पर 1 मिलियन फॉलोअर्स हैं. साथ ही होटल बुकिंग का बिजनेस भी चलाता हूं.' इस बीच अनुपम मित्तल ने कहा कि यह कोई बिजनेस नहीं है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement