IT सर्विसेज प्रोवाइड कराने वाली एक बड़ी कंपनी के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. करीब 20 साल में इस शेयर में एक दिन के दौरान इतनी बड़ी गिरावट हुई है. इससे पहले साल 2005 में सबसे बड़ी गिरावट हुई थी. सोनाटा सॉफ्टवेयर (Sonata Software) के शेयर बुधवार को BSE पर 15 फीसदी से ज्यादा गिर गए.
बुधवार को सोनाटा सॉफ्टवेयर कंपनी के शेयर (Sonata Software Share) 14.68% गिरकर 544.50 रुपये पर बंद हए. पिछले पांच कारोबारी सत्र के दौरान इस कंपनी के शेयर 21 फीसदी तक टूट चुके हैं. एक महीने में 28 फीसदी की गिरावट आई है. वहीं जनवरी से लेकर अभी तक इसके स्टॉक में 24.68% की कमी आई है. हालांकि पिछले एक साल में 28.64% और पांच साल में 336.23% का रिटर्न दे चुका है.
क्यों हुई इतनी बड़ी गिरावट?
कंपनी के शेयरों में यह तेज गिरावट मार्च 2024 तिमाही के कमजोर नतीजों के बाद आई है. जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में सोनाटा सॉफ्टवेयर का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 3 पर्सेंट घटकर 110.4 करोड़ रुपये रहा है. आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर स्टॉक ₹552 पर खुला, जो कि ₹638.2 के पिछले बंद स्तर से 13.5% की गिरावट है. स्टॉक इंट्रा-डे में ₹545.05 के निचले स्तर तक गिर गया, जो पिछले बंद से 14.6% कम है.
सीईओ ने क्या कहा?
27 फरवरी को यह स्टॉक अपने 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर ₹870 पर था. सीएनबीसी टीवी18.कॉम के मुताबिक, सोनाटा सॉफ्टवेयर के एमडी और सीईओ का कहना है कि चालू तिमाही के छमाही नतीजों के दौरान कंपनी के मुनाफे में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि चौथी तिमाही में मुनाफा पटरी से उतर चुका है, लेकिन हमें विश्वास है कि हम वापस आएंगे.
कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजे
मंगलवार को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में सोनाटा सॉफ्टवेयर ने कहा कि 31 मार्च, 2024 को समाप्त चौथी तिमाही के लिए साल-दर-साल शुद्ध लाभ में 3% की कमी के साथ ₹110.4 करोड़ की कमी दर्ज की, जो पिछले साल की समान तिमाही में ₹113.8 करोड़ का मुनाफा था. हालांकि पिछले वर्ष के ₹1,913.5 करोड़ की तुलना में चौथी तिमाही में राजस्व में 14.53% की वृद्धि हुई है और यह ₹2,191.6 करोड़ है.
डिविडेंड का भी ऐलान
बोर्ड ने 2023-2024 वित्तीय वर्ष के लिए प्रति इक्विटी शेयर पर ₹4.40 का अंतरिम डिविडेंड देने की बात भी कही है. इस लास्ट डिविडेंड के भुगतान के लिए आगामी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में शेयरधारकों की मंजूरी आवश्यक है.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट से सलाह लें.)