scorecardresearch
 

नए ITR फॉर्म में हो चुके हैं ये बड़े बदलाव, जानिए 'सहज' और 'सुगम' में अब क्या-क्या खास

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए नए ITR फॉर्म को जारी कर दिया है. इस आईटीआर फॉर्म को तीन महीने पहले ही जारी कर दिया गया है. ITR 1 और आईटीआर-4 में कुछ खास बदलाव हुए हैं.

Advertisement
X
July 31, 2024 is the last date to file ITR for FY 2023-24 (AY 2024-25), unless it gets extended
July 31, 2024 is the last date to file ITR for FY 2023-24 (AY 2024-25), unless it gets extended

नए वित्त वर्ष 2023-24 के लिए आयकर विभाग ने इनकम टैक्‍स रिटर्न (Income Tax Return) के फॉर्म ITR-1 और ITR-4 को नोटिफाई कर दिया है. आमतौर पर इस फॉर्म को मार्च के अंत में जारी किया जाता है. लेकिन इसे तीन महीने पहले ही जारी कर दिया गया है.

Advertisement

ITR भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2024 तय की गई है. आकलन वर्ष (AY) 2024-25 के लिए आयकर रिटर्न फॉर्म एक और चार (ITR Forms 1-4) को 50 लाख रुपये तक के आय वाले व्‍यक्ति, कंपनियां और HUF फाइल कर सकते हैं.

फॉर्म में क्‍या हुआ है खास बदलाव? 
ITR 1  सहज (sahaj) और आईटीआर फॉर्म चार सुगम (Sugam)  के नाम से भी जाने जाते हैं. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) की ओर से जारी किए गए वित्त वर्ष 2023-24 और असेसमेंट ईयर 2024-25 के लिए ITR फॉर्म में कुछ बदलाव हुआ है. अब आपको अकाउंट टाइप के साथ पिछले साल के अपने सभी बैंक अकाउंट्स का खुलासा करना होगा. एक और महत्‍वपूर्ण बदलव यह है कि नई सिस्‍टम को डिफॉल्‍ट सिस्‍टम बना दिया गया है और अगर आप इससे बाहर निकलना चाहते हैं तो आपको डिटेल देना होगा. 

Advertisement

बिजनेस टुडे ने एक्‍सपर्ट्स के हवाले बताया कि नए ITR फॉर्म 1 में टैक्‍स सिस्‍टम सेलेक्‍ट करने की आवश्‍यकता को शामिल किया गया है. ITR 4 के लिए टैक्‍सपेयर्स को नई टैक्‍स सिस्‍टम से बाहर निकलने के लिए फॉर्म 10-IEA दाखिल करना होगा.  

कौन फाइल कर सकता है ITR-1? 
ITR-1 सरल रेगुलर या सालाना इनकम वाले व्‍यक्तियों के लिए है. यह फॉर्म वो लोग भर सकते हैं, जिनकी आय 50 लाख रुपये तक है. इसके अलावा कृषि से आय 5,000 रुपये तक वाले भी इस फॉर्म को भर सकते हैं. लेकिन अगर आप किसी कंपनी के डायरेक्‍टर हैं, किसी अनलिस्‍टेड कंपनी में निवेश किया है, कैपिटल गेन्‍स से कमाते हैं, एक से ज्‍यादा हाउस या प्रॉपर्टी से इनकम और बिजनेस से कमाई करते हैं, तो ये फॉर्म आपके लिए नहीं है. 

ITR-2 के लिए कौन योग्‍य? 
अगर इनकम 50 लाख रुपये से ज्‍यादा है और आवासीय संपत्ति, इन्वेस्टमेंट पर हुए कैपिटल गेन या लॉस, 10 लाख रुपये से ज्यादा की डिविडेंड इनकम (Dividend Income) और खेती से हुई 5000 रुपये से ज्यादा है तो ये फॉर्म भरा जा सकता है. साथ ही PF ब्‍याज से कमाई हो रही है तो ये फॉर्म भरना होता है. 

किसे भरना होता है ITR-3? 
एक कारोबारी और अनलिस्‍टेड कंपनी में निवेश, तो ITR Form 3 भरा जा सकता है. इसके तहत ब्याज, सैलरी, बोनस से आमदनी, कैपिटल गेन्‍स, हॉर्स रेसिंग, लॉटरी, एक से ज्यादा प्रॉपर्टी से किराये की इनकम वाले भी यह फॉर्म भर सकते हैं. 

Advertisement

ITR-4 कौन भरेगा? 
इंडिविजुअल और HUF (हिंदू अविभाजित परिवार) इस फॉर्म को भरेंगे. इसके अलावा, डॉक्‍टर-वकील की आमदनी, पार्टनरशिप फर्म्स के मालिक, धारा 44AD और 44AE के तहत इनकम वाले और सैलरी या पेंशन से 50 लाख से ज्‍यादा की कमाई वाले ये फॉर्म भर सकते हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement