scorecardresearch
 

Jaypee Group Share Crash: 323 से टूटकर 17 रुपये पर आया भाव... अब इस खबर ने बढ़ाई और टेंशन, सहमे निवेशक!

JAL ने खुलासा किया कि कंपनी के ऊपर कुल कर्ज ब्‍याज समेत ₹29,805 करोड़ है, जिसे 2037 तक चुकाना होगा. हालांकि कंपनी को 30 अप्रैल, 2024 तक ₹4,616 करोड़ चुकाने थे, लेकिन कंपनी चुका नहीं पाई है.

Advertisement
X
जेपी ग्रुप शेयर
जेपी ग्रुप शेयर

संकट से गुजर रही जेपी Jaypee Group की समस्‍या खत्‍म होने का नाम नहीं ले रही है. अब इसकी दिग्‍गज कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड (JAL) को लेकर एक और खबर आई है. नियामक फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि वह 30 अप्रैल तक अपने लोन को चुकाने में असफल रहा है. तय अवधि यानी 30 अप्रैल के भीतर कंपनी ने ₹4,616 करोड़ का लोन नहीं चुकाया है, जिसमें 1,751 करोड़ रुपये का मूलधन और 2,865 करोड़ रुपये का ब्‍याज भुगतान है. 

Advertisement

JAL ने खुलासा किया कि कंपनी के ऊपर कुल कर्ज ब्‍याज समेत ₹29,805 करोड़ है, जिसे 2037 तक चुकाना होगा. हालांकि कंपनी को 30 अप्रैल, 2024 तक ₹4,616 करोड़ चुकाने थे, जो देने में असमर्थ रहा है. इस खबर के आते ही मंगलवार को इसके शेयर में तगड़ी गिरावट देखी गई. कंपनी के शेयर आज 6.40% तक टूटकर 17.55 रुपये पर बंद हुए. 

कभी 323 रुपये पर थे शेयर
बात 4 जनवरी 2008 की है, जब जेपी ग्रुप की कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड के शेयर (JAL Share) अपने ऑल टाइम हाई लेवल 323 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, लेकिन इसके बाद शेयरों में भारी गिरावट हुई और जेपी ग्रुप की कंपनी के शेयर अब 95 फीसदी टूटकर 17.55 रुपये प्रति शेयर पर आ चुके हैं. कंपनी के शेयरों का 52 सप्‍ताह का हाई लेवल 27.15 रुपये और 52 सप्‍ताह का निचला स्‍तर     6.90 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 5 हजार करोड़ रुपये है. 

Advertisement

पांच साल में 3.5 गुना किया पैसा 
हालांकि जेपी ग्रुप के इस शेयर ने पांच साल के दौरान निवेशकों को मालामाल किया है. पिछले पांच साल के दौरान इस स्‍टॉक ने 258 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसका मतलब है कि अगर किसी ने इस शेयर में पांच साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो उसके 1 लाख रुपये आज 3 लाख 58 हजार रुपये हो जाता. वहीं एक साल में इस शेयर ने 134 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

पिछले एक महीने से गिर रहा शेयर
गौरतलब है कि पिछले छह महीने में इस शेयर में मात्र 0.86% का उछाल आया है. हालांकि एक महीने के दौरान इस शेयर में करीब 20 फीसदी की गिरावट आई है. सिर्फ पांच दिन में ये स्‍टॉक 14.60% टूटा है. जनवरी से लेकर अभी तक इस शेयर में 17.99% की गिरावट आई है. 

(नोट- किसी भी स्‍टॉक में निवेश करने से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.) 

Live TV

Advertisement
Advertisement