scorecardresearch
 

सरकार का ऐलान... 10900 करोड़ रुपये का प्लान, फिर इन मल्टीबैगर EV शेयरों ने लगा दी दौड़

EV Share Rise : सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल को देश में बढ़ावा देने के लिए PM E-Drive Scheme को मंजूरी दी है और इसका असर गुरुवार को शेयर बाजार में कारोबार के दौरान ईवी शेयरों पर भी दिखाई दे रहा है. इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण से जुड़ी कंपनियों के स्टॉक तेजी से भागते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में तेजी
इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में तेजी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व वाली सरकार की बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए. इसमें जहां सरकारी स्कीम आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojna) में 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को शामिल करने का ऐलान हुआ, तो वहीं इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंत्रिमंडल ने पीएम ई-ड्राइव योजना (PM E-Drive Scheme) को मंजूरी दे दी. इस योजना पर सरकार भारी भरकम 10,900 करोड़ रुपये का खर्च करेगी. सरकार के ऐलान के बाद गुरुवार को इलेक्ट्रिक व्हीकल से जुड़ी कंपनियों के शेयर मार्केट खुलते ही सरपट भागते हुए नजर आए. 

Advertisement

क्या है पीएम ई-ड्राइव योजना? 
सबसे पहले बता देते हैं कि पीएम ई-ड्राइव (PM E-DRIVE) स्कीम के बारे में, जिसे मंजूरी मिलते ही EV Stocks में तेजी देखने को मिली है. तो देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. इस स्कीम के तहत देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए सरकार ई-टूव्हीलर्स, ई-थ्रीव्हीलर्स, ई-एंबुलेंस, ई-ट्रक और दूसरे उभरते हुए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को 3,679 करोड़ रुपये की सब्सिडी देगी. स्कीम से 24.79 लाख ई-टूव्हीलर्स, 3.16 लाख ई-थ्रीव्हीलर्स और 14,028 ई-बस को सपोर्ट मिलेगा. स्कीम के तहत 88,500 स्थानों पर चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 100% मदद दी जाएगी. 

बाजार खुलते ही भागे EV शेयर
केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में बीते कारोबारी दिन बुधवार को इस स्कीम को मंजूरी दिए जाने का ऐलान किया गया और 10,900 करोड़ का प्लान बताया गया, तो इसका असर गुरुवार को शेयर बाजार में कारोबार के दौरान इलेक्ट्रिक व्हीकल की मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी कंपनियों के शेयरों (EV Share Rise) में तेजी के रूप में दिखाई दिया. इनमें शामिल मल्टीबैगर ईवी शेयर जेबीएम ऑटो (JBM Auto) और ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक (Olectra Greentech) में जोरदार तेजी देखने को मिली. 

Advertisement

₹2000 के पार JBM Auto का शेयर
गुरुवार को इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट की कंपनी जेबीएम ऑटो के शेयर (JBM Auto Stock Rise) ने जोरदार शुरुआत की. 2369 करोड़ रुपये मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली कंपनी का स्टॉक 1949.90 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ और कुछ ही मिनटों में ये 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 2093.70 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. हालांकि, मार्केट क्लोज होने तक इसकी रफ्तार कुछ धीमी पड़ी, इसके बावजूद ये 3.21 फीसदी की बढ़त के साथ 1988 रुपये पर क्लोज हुआ. इस मल्टीबैगर ईवी स्टॉक ने निवेशकों को बीते पांच साल में 3042 फीसदी का जोरदार रिटर्न दिया है. बीते 13 सितंबर 2019 को ये 63.92 रुपये का था और पांच साल में कीमत 1941 रुपये बढ़ी है. 

Olectra Greentech का स्टॉक भी भागा
इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली कंपनी ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयर (Olectra Greentech Stock) में भी गुरुवार को तेजी देखने को मिली. EV Mobility को बढ़ावा देने के लिए सरकार के बड़े ऐलान के बाद ये स्टॉक 1650 रुपये पर ओपन हुआ और करीब 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 1699 रुपये के स्तर तक पहुंच गया. हालांकि स्टॉक मार्केट क्लोज होने पर ये 1633 रुपये पर बंद हुआ. इस कंपनी का मार्केट कैप 13380 करोड़ रुपये है. पांच साल में ये अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) साबित हुआ है और 752 फीसदी का रिटर्न दिया है. इन 5 सालों में शेयर की कीमत में 1435.90 रुपये का उछाल आया है. 
 
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement