scorecardresearch
 

आज जीत-दिवा लेंगे सात फेरे... अहमदाबाद में होगी शादी, 300 मेहमानों की लिस्‍ट तैयार!

गौतम अडानी के बेटे की शादी में कई मेहमान शामिल हो रहे हैं. ये शादी काफी साधारण तरीके से की जा रही है. इसमें दूसरे देशों से मेहमान नहीं आ रहे हैं. जीत की शादी एक पारंपरिक तरीके से अपनो के ही बीच होगी.

Advertisement
X
गौतम अडानी के बेटे जीत अडानी आज लेंगे दि‍वा शाह के साथ सात फेरे
गौतम अडानी के बेटे जीत अडानी आज लेंगे दि‍वा शाह के साथ सात फेरे

देश के दूसरे सबसे बड़े उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) के छोटे बेटे जीत अडानी की शादी (Jeet Adani Marriage) आज यानी 7 फरवरी को होने जा रही है. जीत अडानी की शादी हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी दिवा शाह से गुजरात के अहमदाबाद में होने जा रही है. जनवरी 2025 में अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने खुद इस शादी को कंफर्म किया था. तभी से यह शादी चर्चा का बिषय बनी हुई है. 

Advertisement

जीत अडानी की शादी में आने वाले गेस्‍ट 
गौतम अडानी के बेटे की शादी में कई मेहमान शामिल हो रहे हैं. ये शादी काफी साधारण तरीके से की जा रही है. इसमें दूसरे देशों से मेहमान नहीं आ रहे हैं. जीत की शादी एक पारंपरिक तरीके से अपनो के ही बीच होगी, जिसमें ज्‍यादा मेहमान शामिल नहीं होंगे. इसके बारे में खुद गौतम अडानी ने कंफर्मेशन दिया है, जबकि इससे पहले कहा जा रहा था कि जीत अडानी की शादी में देश-दुनिया से बड़ी हस्तियां शामिल हो सकती हैं. 

आएंगे 300 मेहमान  

पिछले महीने प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर अपने परिवार के साथ गंगा आरती करने के बाद गौतम अडानी ने कहा था कि मेरी परवरिश और काम करने का तरीका एक आम मजदूर वर्ग के व्यक्ति जैसा है. जीत भी मां गंगा का आशीर्वाद लेने यहां आए हैं. शादी एक साधारण और पारंपरिक पारिवारिक समारोह में होगा. इसमें ज्‍यादा हस्तियां शामिल नहीं होंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी में मेहमानों की संख्या 300 से ज्यादा होने की उम्मीद नहीं है. हालांकि अभी तक अधिकारिक आंकड़ा सामने नहीं आया है. 

Advertisement

कहां होगी जीत अडानी की शादी? 
जीत अडानी और दिवा शाह का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन 5 फरवरी से ही शुरू है. जबकि विवाह समारोह आज यानी 7 फरवरी को अहमदाबाद में होने वाला है. यह शादी साधारण तरीके से होगी. 

शादी से पहले 'मंगल सेवा' का संकल्प
जीत-दीवा ने नए सफर की शुरुआत करने से पहले एक बड़ा फैसला लेते हुए दिव्यांग बहनों और नवविवाहित दिव्यांग जोड़ों की मदद के लिए 'मंगल सेवा' कार्यक्रम का ऐलान किया. शादी से दो दिन पहले ही बुधवार को Jeet Adani ने ऐसे 21 नवविवाहित जोड़ों से मुलाकात की. गौतम अडानी ने सोशल मीडिया पोस्‍ट के जरिए जानकारी देते हुए कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि मेरा बेटा जीत और बहू दि‍वा एक नेक पहल के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी शुरू करने जा रहे हैं.

दिव्यांग बहनों को शादी के लिए 10-10 लाख रुपये 
Gautam Adani ने मंगल सेवा संकल्प के बारे में जानकारी देते हुए अपनी पोस्ट में आगे लिखा, 'जीत और दीवा ने हर साल 500 दिव्यांग बहनों की शादी के लिए 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का फैसला किया है. एक पिता के रूप में उनके द्वारा की जाने वाली इस मंगल सेवा से मैं बहुत संतुष्ट हूं. मुझे पूरा विश्वास है कि इस प्रयास से अनेक दिव्यांग बेटियों और उनके परिवारों का जीवन सुख, शांति और सम्मान के साथ आगे बढ़ेगा. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह जीत और दीवा को सेवा के इस पथ पर आगे बढ़ते रहने का आशीर्वाद और शक्ति प्रदान करें.' 

Advertisement

कौन हैं दि‍वा जैमिन शाह?
जीत अडानी और दीवा की सगाई 12 मार्च 2023 को हुई थी. दि‍वा जैमिन शाह डायमंड फर्म सी. दिनेश एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के मालिक जैमिन शाह की बेटी हैं. ये कंपनी मुंबई और सूरत बेस्ड है. जैमिन शाह सूरत के हीरा बाजार के बड़े कारोबारियों में से एक हैं. Diva Shah लाइमलाइट से दूर रहती है. इनके बारे में ज्‍यादा जानकारी उपलब्‍ध नहीं है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिवा जैमिन शाह भी करोड़ों की मालकिन हैं.

जीत अडानी की ग्रुप में ये जिम्मेदारी
गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी ने 2019 में Adani Group ज्वाइन किया था. जीत ने यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है और फिलहाल अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स के डायरेक्टर हैं. इसके अलावा वे ग्रुप के डिफेंस, पेट्रोकेमिकल्स बिजनेस की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement