scorecardresearch
 

Jet Airways फिर से उड़ान भरने को तैयार, श्रीलंकाई एयरलाइंस के पूर्व प्रमुख को बनाया CFO

Jet Airways के दोबारा उड़ान भरने का लोग वेट कर रहे हैं. कंपनी ने दोबारा ऑपरेशंस शुरू करने की दिशा में मंगलवार को एक अहम कदम उठाया. कंपनी ने श्रीलंकन एयरलाइंस के पूर्व प्रमुख को कंपनी का नया CFO नियुक्त किया है.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एयरलाइन के कायापलट के लिए जाने जाते हैं विपुला
  • कई एयरलाइंस के साथ कर चुके हैं काम

जालान कालरॉक कंसोर्टियम (Jalan Kalrock Consortium) की अगुवाई वाली जेट एयरवेज (Jet Airways) ने श्रीलंकन एयरलाइंस (SriLankan Airlines) के पूर्व सीईओ विपुला गुणातिलेका (Vipula Gunatilleka) को कंपनी का चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) नियुक्त किया है.

Advertisement

मंगलवार को इस बारे में घोषणा की गई. Jet Airways की मॉनिटरिंग कमेटी के सदस्य और जालान कालरॉक कंसोर्टियम के सदस्य अंकित जालान ने कहा, "हम अपनी युवा और ऊर्जा से लबरेज टीम में विपुला गुणातिलेका का स्वागत करते हैं. विपुला एविएशन इंडस्ट्री के एक्सपर्ट हैं और उन्हें इंडस्ट्री में बड़े बदलाव लाने वाले व्यक्ति के तौर पर देखा जाता है. पिछले कई महीनों से हमारी एग्जीक्यूटिव टीम द्वारा चलाई गई एक कठोर प्रक्रिया के बाद उन्हें शॉर्टलिस्ट किया गया है."

जानिए जालान और क्या कहा

जालान ने कहा, "मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि विपुला ऑर्गनाइजेशन के लिए एक एसेट साबित होंगे और कंसोर्टियम की योजना के अनुसार जेट एयरवेज के ऑपरेशनंस (Jet Airways Operations) को रिवाइव करने के लिए जरूरी दृष्टिकोण पेश करेंगे."

विपुला के बारे में जानिए

Advertisement

वह इस साल जनवरी तक श्रीलंकन एयरलाइंस के सीईओ थे. कंसोर्टियम द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार विपुला को 2018 में श्रीलंकन एयरलाइंस को रिस्ट्रक्चर करने के लिए लाया गया था. श्रीलंकन एयरलाइंस से जुड़ने से पहले वह Emirates Management के अंतर्गत TAAG Angola Airlines के सीएफओ और बोर्ड मेंबर थे. विपुला नवंबर 2015 से जुलाई 2018 तक इस पद पर थे. 

इस रिलीज में कहा गया है कि विपुला एक क्वालिफाइड चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और उन्होंने घाटे में चल रही अंगोला की नेशनल कैरियर का कायापलट करने का काम किया था. विपुला को एयरक्राफ्ट फाइनेंसिंग, स्ट्रेटेजिक प्लानिंग, किफायती बिजनेस मॉडल और बिजनेस कॉस्ट को कम और प्रभावी रखने के लिए हाइब्रिड मॉडल को अपनाने के लिए उदार रुख रखने वाले एक्सपर्ट के रूप में जाना जाता है. 

विपुला ने कही ये बात

अपनी नियुक्ति को लेकर विपुला ने कहा, "मैं कंपनी ज्वाइन करने को लेकर काफी उत्साहित हूं और मैं जेट एयरवेज के नए अवतार में वापसी के लिए 30 साल के अपने नॉलेज और अनुभव का इस्तेमाल करने को लेकर आशान्वित हूं. हम मार्केट में Jet Airways के मजबूत ब्रैंड वैल्यू का इस्तेमाल खोई हुई जमीन वापस पाने के लिए करेंगे."

Advertisement
Advertisement