जेट एयरवेज एयरलाइन के विमान ने तीन साल से ज्यादा समय के बाद गुरुवार को फिर आसमान में उड़ान भरी. वित्तीय संकट में फंसने के बाद एयरलाइन ने अप्रैल 2019 में अपनी सेवाएं बंद कर दी थीं. यह उड़ान सुरक्षा की दृष्टि से थी, जोकि जांच के लिए जरूरी थी. उड़ान का वीडियो ट्वीट कर जेट एयरवेज ने इसकी जानकारी दी.
जेट एयरवेज ने किया ट्वीट
जेट एयरवेज की ओर से ट्वीट किया गया कि आज यानी 5 मई को हमारा 29वां जन्मदिन है. जेट एयरवेज ने फिर उड़ान भरी! जो लोग इस दिन का इंतजार कर रहे हैं, जो लोग काम कर रहे हैं और प्रार्थन कर रहे हैं, सबके लिए बहुत भी भावनात्मक दिन है. साथ ही जेट के वफादार ग्राहकों के लिए जो जेट के फिर से संचालन शुरू करने का इंतजार नहीं कर सकते.
Today, May 5, our 29th birthday, Jet Airways flew again! An emotional day for all of us who have been waiting, working, and praying for this day, as well as for Jet's loyal customers who can't wait for Jet to commence operations again. pic.twitter.com/2HcSHa0bTS
— Jet Airways (@jetairways) May 5, 2022
जेट एयरवेज के प्रवक्ता ने दी जानकारी
जेट एयरवेज के प्रवक्ता ने बताया कि एयरलाइन के एक विमान ने आज हैदराबाद में एक टेस्टिंग उड़ान की और उसके बाद दिल्ली के लिए एक पोजिशनिंग उड़ान भरी. ये जेट एयरवेज की साबित करने वाली उड़ानें नहीं थीं. हम आने वाले दिनों में साबित करने वाली उड़ानों को शेड्यूल करने की उम्मीद करते हैं जो कि डीजीसीए के साथ संयुक्त रूप से निर्धारित किया जाएगा.
संजीव कपूर हैं नए सीईओ
इससे पहले मार्च में जालान कलरॉक कंसोर्टियम ने घोषणा की थी कि विस्तारा और स्पाइसजेट में महत्वपूर्ण विभागों को संभालने वाले संजीव कपूर को नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में नियुक्त किया गया है.
कंपनी के सीईओ ने कहा था कि जेट एयरवेज अक्टूबर 2022 तक वाणिज्यिक परिचालन फिर से शुरू करने के लिए कमर कस रही है.
जालान कालरॉक नए प्रमोटर
जालान कालरॉक कंसोर्टियम 'सफल समाधान आवेदक' और जेट एयरवेज के नए प्रस्तावित प्रमोटर हैं. जून 2021 में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) ने जालान-कलरॉक कंसोर्टियम की संकल्प योजना को मंजूरी दी थी.
अक्टूबर 2020 में एयरलाइन की लेनदारों की समिति (CoC) ने यूके की कलरॉक कैपिटल और संयुक्त अरब अमीरात स्थित उद्यमी मुरारी लाल जालान के संघ द्वारा प्रस्तुत समाधान योजना को मंजूरी दी थी.