scorecardresearch
 

पड़ताल: 2000 के नोट लेकर निकले बाजार, जानिए किसने लेने से किया इनकार और किसने कहा- सब ले आओ

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 रुपये के नोट को 'क्लीन नोट पॉलिसी' के तहत बंद करने का फैसला किया है. इस पॉलिसी के तहत आरबीआई धीरे-धीरे 2000 के नोट बाजार से वापस ले लेगा. लेकिन आज तक के रिपोर्टर जब 2000 रुपये के नोट के साथ मार्केट पहुंचा, तो क्या नजारा दिखा जान लीजिए.

Advertisement
X
2000 रुपये के नोटों की कहां हो रही है खपत?
2000 रुपये के नोटों की कहां हो रही है खपत?

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को ऐलान किया कि 2000 रुपये के नोट वापस लिए जाएंगे. केंद्रीय बैंक ने लोगों से कहा कि जिनके पास भी 2000 रुपये के नोट हैं, वो उसे 23 मई से लेकर 30 सितंबर के बीच एक्सचेंज करवा सकते हैं. 2000 के नोटों की विदाई के ऐलान के बाद गुलाबी नोट देखकर दुकानदार लाल हो रहे हैं. आरबीआई के ऐलान के बाद छोटे दुकानदार से बड़े विक्रेता दो हजार के नोट को लेने से बच रहे हैं. इसकी पड़ताल करने 'आज तक' ने दो हजार के नोट के साथ बाजार की नब्ज टटोली तो रियलिटी चेक में कुछ ऐसी ही स्थिति सामने आई.

Advertisement

मेडिकल स्टोर्स, उदयगंज, लखनऊ

आज तक ने पड़ताल की शुरुआत की लखनऊ में उदयगंज में लाइन से बने मेडिकल स्टोर्स से की. यहां एक साथ 4 से 5 मेडिकल स्टोर बने हुए हैं. 'आज तक' एक आम आदमी की तरह गुलाबी नोट लिए मेडिकल स्टोर विक्रेता के पास पहुंचा और Paracetamol और एंटीबायोटिक लेने की मांग की जिस पर दुकानदार द्वारा पावर पूछी गई, लेकिन जैसे ही हाथ में गुलाबी नोट देखा देने से मना कर दिया.

आगे बढ़ने पर बचे हुए दुकानदारों ने भी मना किया, वजह पूछने पर कहा की कौन लंबी लाइन में लगकर नोट बदलवाएगा, इसलिए लेना ही नहीं है अब. जब कहा गया कि यह तो सरकारी ऑर्डर का उल्लघंन है, जिसमें दुकानदार नोट लेने से मना नहीं कर सकते तो जवाब में कुछ नहीं आया. 

कुछ देर बाद 'आज तक' जब माइक आईडी के साथ वजह जानने पहुंचा तो कुछ दुकानदार शटर गिरा कर नौ दो ग्यारह हो गए, तो कुछ अलग अलग बहाने जैसे स्टॉक वाले नहीं ले रहे, बताने लगे.

Advertisement

 जनरल स्टोर्स (परचून की दुकानें), हुसैनगंज

'आज तक' इसके बाद पहुंचा हुसैनगंज में बने जनरल स्टोर्स के पास जहां जब रिपोर्टर द्वारा 10 किलो आटा पैक करने को कहा गया तो गुलाबी नोट देखते ही दुकानदार ने मना कर दिया गया. दुकानदार तमाम वजह गिनाने लगा, दूसरी दुकान पर जाने पर तो दुकानदार महोदय ने सीधे बोल दिया कि यह गुलाबी नोट अब सिर्फ एक नंबर में जाएगा दो नंबर में नही जा पायेगा इसलिए नहीं ले पाएंगे.

उधारी चुकाने को तैयार!

जब रिपोर्टर के तौर पर 'आज तक' पहुंचा तो विक्रेताओं ने बताया कि जो लोग उधारी लिए थे, वह सब अब उसे चुकाने 2 हजार का नोट लेकर आ रहे हैं. 2 महीने का सामान पैक कराने आ रहे हैं. कोई 50 हजार रुपये लेकर 30 हजार 500-5000 के नोट मांग रहा और बाकी का घर का समान, लोग नोट बदलने के लिए अलग अलग ऑफर लेकर आ रहे हैं.

सब्जी मंडी, गोमतीनगर

इसके बाद 'आज तक' छोटे दुकानदारों के पास यही सब्जी मंडी पहुंचा यहां सिरे से सभी ने गुलाबी नोट देखते ही लेने से मना कर दिया. बताया कि हम गरीब आदमी हैं कहां इसे बदलवाने बैंक जाएंगे.

पेट्रोल पंप, चिनहट

पेट्रोल पंप में जब 'आज तक' पड़ताल के लिए पहुंचा तो यही वह एक जगह थी, जहां गुलाबी नोट चलते हुए दिखाई दिए, पेट्रोल पंप वालों ने बताया यहां सब एक नंबर है. यहां सब चलेगा, कभी भी आइए. हालांकि, पेट्रोल पंप वाले यह बात मान रहे हैं कि ग्राहक से पहली बार में आग्रह किया जा रहा है कि गुलाबी नोट न दें.

Advertisement

क्या कहता है आरबीआई का आर्डर?

आरबीआई द्वारा जारी मुद्रा तब तक वैध है, जब तक उसके चलन पर रोक लगाते हुए अवैध न घोषित किया जाए. ऐसे में फिलहाल कोई भी 2000 के नोट को लेने से इनकार नहीं कर सकता है. आम जनता 23 मई से लेकर 30 सितंबर तक 2000 के नोटों को बदल सकती है. हालांकि, एक बार में 20,000 या 10 नोट ही बदले जा सकते हैं.

आखिर कहां हो रही है गुलाबी नोट की असली खपत?

आज तक अपनी पड़ताल को आगे बढ़ाता हुआ आखिर उस मोड़ पर पहुंचा, जहां गुलाबी नोट की सबसे ज्यादा खपत हो रही थी. यानी कि सर्राफा मार्केट. यहां कायदे से गुलाबी नोटों को लिया जा रहा है और बदले में ग्राहकों को गोल्ड या गहने दिए जा रहे हैं. दुकान के मालिकों ने बताया कि हम सरकार के नियमों का पालन कर रहे हैं और 30 सितंबर तक गुलाबी नोट लेते रहेंगे. उन्होंने यह भी माना कि नोटबंदी के बाद सेल में अच्छी बढ़ोतरी हुई है. साथ ही दुकानदारों ने बताया कि ज्यादातर लोग 2000 रुपये का नोट लेकर ही आ रहे हैं. 

2000 के नोट से ज्वेलरी खरीद रहे हैं लोग

नोट बदलवाने का आसान तरीका

ग्राहकों ने बताया कि हमे बैंक में लाइन लगने से बेहतर यहां आकर सोना खरीदना लग रहा है. इससे 2000 रुपये के नोट की खपत भी हो जाएगी और लाइन में भी नहीं लगना पड़ेगा. उनका कहना था कि जब सोने का भाव बढ़ेगा तो इसे बेच देंगे. नई नोटेबंदी सभी को बिजनेस आइडिया भी समझा गई है. एक जनाब अपने बेटे की सगाई के लिए सोने की रिंग लेने भी 2000 रुपये के नोट लेकर पहुंचे. पूछने पर जेब से निकालकर दिखाकर काफी उत्साहित नजर आ रहे थे.

Advertisement

अब नोटबंदी का भी विज्ञापन!

लखनऊ की गोल मार्केट स्थित मुन्ने लाल ज्वेलर्स ने नोटबंदी के साथ सुविधा में समाधान के साथ विज्ञापन भी ले आए हैं. उसे अपने जानने वाले व्हाट्स एप ग्रुप में शेयर कर यह बताने का प्रयास कर रहे हैं कि जितना भी आपके पास 2000 रुपये का नोट है यहां लेकर आएं. सभी नोट यहां स्वीकार किए जाएंगे.

Note AD

मुन्ने लाल के मालिक संजय वर्मा इस बात को कबूलते हैं कि हम तो एड भी चला रहे हैं कि गुलाबी नोट लाएं और गहने ले जाएं. लेकिन आईडी लेकर ही गोल्ड दे रहे हैं. कई फोन आए लाखों में गुलाबी नोट ले लो और सोना दे दो तो सीधे माना कर दिया.

 

Advertisement
Advertisement