scorecardresearch
 

टेलीकॉम सेक्टर में Reliance Jio का जलवा, डेली यूज के सामानों में FOGG बना टॉप ब्रांड!

अगर बात करें रोजमर्रा के इस्तेमाल किए जाने वाले सामानों की श्रेणी की तो फॉग टॉप ब्रांड बना है जिसके बाद लैक्मे, निविया और कोलगेट मौजूद हैं. इंटरनेट ब्रांड लिस्ट में अमेजन, फेसबुक, फ्लिपकार्ट और गूगल टॉप पर मौजूद हैं.

Advertisement
X
फॉग बना रोजाना इस्तेमाल के सामानों का टॉप ब्रांड!
फॉग बना रोजाना इस्तेमाल के सामानों का टॉप ब्रांड!

टेलीकॉम सेक्टर में 2016 में रिलायंस जियो का एंट्री के बाद से हलचल मची हुई है. सस्ते प्लान और बेहतरीन नेटवर्क के दम पर जियो ने मार्केट का सबसे बड़ा शेयर कब्जा लिया और इस सेक्टर की दिग्गज कंपनियों को सब्सक्राइबर्स के मामले में मीलों पीछे छोड़ दिया. अपनी इस शानदार रफ्तार के दम पर देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर रिलायंस जियो (Reliance Jio) अब भारत की सबसे दमदार टेलीकॉम ब्रांड बन गई है. ब्रांड इंटेलिजेंस और डेटा एनालिसिस कंपनी TRA की एक रिपोर्ट में रिलायंस जियो ने ये मुकाम हासिल किया है. TRA ने अपने 'India's Most Desired Brands 2022' लिस्ट में कंपनियों को उनकी ब्रांड क्षमता के हिसाब से जगह दी है. टेलीकॉम कंपनियों की कैटेगरी में रिलायंस जियो ने भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया लिमिटेड और BSNL को पीछे छोड़कर बाजी मार ली है.

Advertisement

जियो ने 5G में सबसे ज्यादा स्पेक्ट्रम खरीदा

5G सेवाओं के मामले में भी रिलायंस जियो ने सबसे ज्यादा स्पेक्ट्रम खरीदकर बाकी कंपनियों को पहले ही मुकाबले में कमजोर कर दिया है. अब ये कंपनी लगातार नए नए शहरों में 5G सर्विसेज को लॉन्च कर  रही है. हाल ही में रिलायंस जियो ने देश के 6 शहरों में अपने बीटा ट्रायल को शुरू किया था. इन शहरों में वाराणसी, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और नाथद्वारा शामिल हैं. इसके बाद हाल ही में जियो ने अपनी 5जी सर्विस का विस्तार करते हुए बेंगलुरु और हैदराबाद में भी एंट्री कर ली है.

ITC बना देश का टॉप ग्रुप!

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स सेगमेंट में LG, सोनी और सैमसंग तीन टॉप ब्रांड्स चुने गए हैं. अलग-अलग ग्रुप्स की लिस्ट में ITC पहले पायदान पर है जिसके बाद टाटा संस और रिलायंस ग्रुप का नंबर है. पावर कैटेगरी में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) पहले स्थान पर है, जिसके बाद इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) और अडाणी ग्रुप आते हैं.

Advertisement

फॉग बना रोजाना इस्तेमाल के सामानों का टॉप ब्रांड!

खाने पीने के सामान की कैटेगरी में अमूल टॉप ब्रांड बन गया है. अगर बात करें रोजमर्रा के इस्तेमाल किए जाने वाले सामानों की श्रेणी की तो फॉग (FOGG) टॉप ब्रांड बना है जिसके बाद लैक्मे, निविया और कोलगेट मौजूद हैं. इंटरनेट ब्रांड लिस्ट में अमेजन, फेसबुक, फ्लिपकार्ट और गूगल टॉप पर मौजूद हैं.

कारों में BMW है टॉपर!

कपड़ों के सेगमेंट में एडिडास टॉप ब्रांड रहा है. इसके बाद नाइक, रेमंड, एलन सॉली और पीटर इंग्लैंड का नंबर है. वहीं अगर बात करें कार बाज़ार की तो BMW ने यहां पर बाजी मार ली है, जिसके बाद टोयोटा, हुंडई और होंडा का नंबर है. बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज में LIC टॉप ब्रांड है. इसके बाद भारतीय स्टेट बैंक दूसरे स्थान पर और फिर ICICI बैंक तीसरे पायदान पर है.

 

Advertisement
Advertisement