scorecardresearch
 

मिनटों में ग्रॉसरी डिलीवर करेगी मुकेश अंबानी की कंपनी, इस शहर से हो रही शुरुआत

JioMart Express: मुकेश अंबानी की कंपनी इंस्टैंट ग्रॉसरी डिलीवरी की सर्विस की शुरुआत की तैयारी में है. कंपनी अपने JioMart प्लेटफॉर्म के जरिए ये सर्विस शुरू करने वाली है.

Advertisement
X
कई कंपनियां शुरू कर चुकी हैं इंस्टैंट ग्रॉसरी डिलीवरी की सर्विस
कई कंपनियां शुरू कर चुकी हैं इंस्टैंट ग्रॉसरी डिलीवरी की सर्विस
स्टोरी हाइलाइट्स
  • JioMart 200 शहरों में डिलीवर करती है ग्रॉसरी
  • कंपनी Dunzo की भी लेगी मदद

देश में मिनटों में किराने के सामान (ग्रॉसरी) की डिलीवरी (Instant Grocery Delivery) की होड़ तेज होते जा रही है. अब रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) भी जियोमार्ट प्लेटफॉर्म (JioMart Platform) के जरिए इस रेस में शामिल होने जा रही है. कंपनी ने इस सर्विस को 'जियोमार्ट एक्सप्रेस (JioMart Express)' का नाम दिया है. कंपनी इस सर्विस के तहत कुछ घंटों के भीतर ग्रॉसरी की डिलीवरी करेगी. 

Advertisement

नवी मुंबई से शुरुआत

कंपनी अगले 2-4 दिन में ट्रायल के आधार पर इस सर्विस को शुरू करेगी. इसकी शुरुआत नवी मुंबई से होगी. मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी दी गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, JioMart ने अगली तिमाही के आखिर तक इस सर्विस का विस्तार 200 शहरों में करने का लक्ष्य रखा है. कंपनी देश के करीब 200 शहरों में अभी ग्रॉसरी डिलीवरी करती है. इसके साथ ही कंपनी का लक्ष्य अगले कुछ माह में अपनी पहुंच दोगुनी करने की है. 

किराना स्टोर से तुरंत डिलीवरी में मिलेगी मदद

कंपनी ने बी2बी कार्यक्रम के तहत लाखों किराना स्टोर्स को अपना JioMart Partner बनाया है. इन किराना स्टोर्स के जरिए JioMart Express सर्विस का विस्तार किया जाएगा. इसके साथ ही कंपनी अपने डिलीवरी नेटवर्क और Dunzo का इस्तेमाल भी करेगी. महानगरों में Dunzo की मजबूत उपस्थिति है. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इस साल की शुरुआत में बेंगलुरु बेस्ड क्विक कॉमर्स स्टॉर्टअप Dunzo की 26 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था. 

Advertisement

जल्द-से-जल्द सामान पहुंचाने की होड़ हुई तेज

JioMart से पहले कई कंपनियां ग्रॉसरी की इंस्टैंट डिलीवरी शुरू कर चुकी हैं. इनमें Blinkit (पहले Grofers), Zepto इत्यादि शामिल हैं. हाल में Zomato ने 10 मिनट में फूड डिलीवरी की शुरुआत की है.  

ये है पूरा प्लान

रिपोर्ट्स के अनुसार, नवी मुंबई में पायलट अभियान के दौरान 1-3 घंटों में सामान की डिलीवरी की जाएगी. इसके बाद कंपनी का प्लान डिलीवरी टाइम को घटाकर 45 मिनट से एक घंटा करना है. इसके बाद कंपनी अपना रेंज भी बढ़ाएगी.

Advertisement
Advertisement