4 सितंबर से शुरू हो रहे नए सप्ताह के दौरान इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) से मार्केट में हलचल रहेगी. कई कंपनियां अपना IPO लॉन्च करने वाली हैं. 6 सितंबर को एसएमई कंपनी कहन पैकेजिंग (Kahan Packaging ) का IPO निवेश के लिए ओपन होने वाला है. लेकिन ग्रे मार्केट (Grey Market) में ये आईपीओ अभी से ही धमाल मचा रहा है. बल्क पैकेजिंग सॉल्यूशंस कंपनी 7.2 लाख शेयरों के आईपीओ के जरिए 5.76 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. सब्सक्रिप्शन के लिए ये इश्यू 6 से 8 सितंबर के बीच ओपन रहेगा.
प्राइस बैंड और लॉट
कंपनी इस इश्यू के जरिए 80 रुपये के भाव पर 1600 शेयरों के लॉट के लिए निवेश कर सकते हैं. आईपीओ का आधा हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व होगा. आईपीओ के बंद होने के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 13 सितंबर को हो सकता है. इसके बाद स्टॉक की लिस्टिंग बीएसई के एमएमई प्लेटफॉर्म पर हो सकती है. इस इश्यू जरिए 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 7.20 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे. आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी अपनी कैपिटल जरूरतों को पूरा करने और अन्य कॉरपोरेट कामों में करेगी.
क्या बनाती है कंपनी?
2016 में इन-कॉरपोरेट हुई कहन पैकेजिंग लिमिटेड कृषि-कीटनाशक उद्योग, सीमेंट उद्योग, रासायनिक उद्योग, उर्वरक उद्योग और खाद्य उत्पाद उद्योग जैसे विभिन्न इंडस्ट्रीज को पैकेजिंग सॉल्यूशन प्रोवाइड कराती है.
कंपनी बिजनेस-टू-बिजनेस (बी2बी) सेगमेंट में करोबार करती है. कहन पैकेजिंग पॉलीप्रोपाइलीन (पीपी)/हाई-डेंसिटी पॉलीथीन (एचडीपीई) बुने हुए कपड़े- लेमिनेटेड, एचडीपीई/पीपी बुने हुए बोरे, बुने हुए कपड़े- अनलेमिनेटेड, पीपी बुने हुए बैग, लाइनर के साथ पीपी बुने हुए बैग आदी की मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई करती है. कंपनी अपने सभी प्रोडक्ट्स का प्रोडक्शन महाराष्ट्र के आसनगांव में स्थित अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में करती है.
वित्तीय प्रदर्शन
कंपनी अपने कारोबार का विस्तार कर रही है. इसके नेट प्रॉफिट में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को शुरुआती 9 महीने में (अप्रैल से दिसंबर 2022) 57.35 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ था.
कितना है GMP?
मार्केट के जानकारों की माने तो अगर ग्रे मार्केट में नजर आ रही तेजी बरकरार रही, तो लिस्टिंग के दिन ही निवेशकों को 94 फीसदी का जोरदार मुनाफा मिल सकता है. इश्यू के अपर प्राइस बैंड के अनुसार, ग्रे मार्केट में यह 75 रुपये यानी 93.75 फीसदी के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) पर नजर आ रहा है.
(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)