scorecardresearch
 

कैंसर से लड़ते-लड़ते आया आइडिया... जो कर गया कमाल, आज 10 प्राइवेट जेट की मालिकन हैं ये बिजनेसवुमन

JetSetGo Kanika Tekriwal Success Story : कनिका अग्रवाल जब 20 साल की थीं, तब उन्हें कैंसर की बीमारी का पता चला था, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी इच्छाशक्ति की दम पर कैंसर को मात दी, बल्कि करोड़ों की संपत्ति भी बनाई है.

Advertisement
X
कनिका अग्रवाल ने साल 2012 में शुरू की थी अपनी कंपनी
कनिका अग्रवाल ने साल 2012 में शुरू की थी अपनी कंपनी

कहते हैं कुछ पाने का जज्बा हो, तो मेहनत और हौसले की दम पर उसे पा ही लेता है. इसकी मिसाल बनी हैं 33 साल की भारतीय बिजनेसवुमन कनिका टेकरीवाल (Kanika Tekriwal), जिन्होंने कम उम्र में ना केवल कैंसर जैसी घातक बीमारी से जंग जीती, बल्कि अपने बिजनेस आइडिया (Business Idea) की दम पर करोड़ों की संपत्ति बना ली है. कनिका के द्वारा शुरू किया गया स्टार्टअप जेटसेटगो (JetSetGo) कमाल का साबित हुआ है.   

Advertisement

पट्टे पर विमान देने वाली देश की पहली कंपनी
कनिका टेकरीवाल (Kanika Tekriwal), भारत की पहली विमान पट्टे पर देने वाली कंपनी जेटसेटगो (JetSetGo) की फाउंडर हैं. उनकी कैंसर से जंग लड़ने और जीतने से लेकर करोड़ों का साम्राज्य खड़ा करने की कहानी बेहद दिलचस्प है, जो उनके दृढ़ संकल्प को भी प्रदर्शित करती है. कनिका ने साल 2012 में उन्होंने इस गेम-चैंजिंग स्टार्टअप स्थापित किया था. इसका आइडिया उन्हें कैंसर की बीमारी से जूझने के दौरान आया था और उन्होंने अपनी इच्छाशक्ति की दम पर ना केवल इस बीमारी से जंग जीती, बल्कि अपनी कंपनी को शुरू कर नए मुकाम पर पहुंचाया.  

100000 लोगों को करा चुकी हैं सफर
बिजनेसवुमन कनिका टेकरीवाल का जन्म 7 जून 1990 को एक मारवाड़ी फैमिली में हुआ था और अब वे 33 साल की हो चुकी हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, इस उम्र में ही Kanika Tekriwal करीब 420 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ देश की सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट में शामिल हो गई हैं. उनका स्टार्टअप JetSetGo एक अग्रणी विमान एग्रीगेटर के रूप में फेमस चार्टर्ड विमानों और हेलीकॉप्टरों को पट्टे पर उपलब्ध कराता है. अब तक ये कंपनी लगभग 1,00,000 यात्रियों के लिए 6,000 उड़ानों को संचालित कर चुकी है. 

Advertisement

आज कनिका के पास 10 प्राइवेज जेट
कनिका ने जब जेससेटगो को शुरू करने का विचार किया था, तो विमानों-हेलीकॉप्टर्स को पट्टे पर देने के बिजनेस आइडिया के बारे में सबसे पहले अपने पिता को बताया था. हालांकि, उन्हें ये खासा पसंद नहीं आया. इसके बावजूद कनिका ने अपने हौसले को बनाए रखा और एविएशन सेक्टर की बारीकियों को जानने-समझने के बाद अपने का हकीकत बनाने का सफर शुरू कर दिया. आज कनिका के पास खुद के 10 प्राइवेट जेट हैं और वे हैदराबाद स्थित एक बड़े कारोबारी से शादी करके अपना बिजनेस आगे बढ़ा रही हैं. 

हुरुन रिच लिस्ट में भी किया गया है शामिल
भारत की सबसे धनी महिलाओं (India's Richest Womens) में से एक कनिका टेकरीवाल को हुरुन रिच लिस्ट (Hurun Rich List) में देश की सबसे अमीर सेल्फ मेड महिलाओं में से एक के रूप में स्थान दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने भारत सरकार से राष्ट्रीय उद्यमिता पुरस्कार भी जीता है. इसके अतिरिक्त, उन्हें एंटरप्रेन्योर पत्रिका द्वारा 'द स्काई क्वीन' की उपाधि से सम्मानित किया गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement