scorecardresearch
 

कर्नाटक सरकार ने टाला SBI और PNB के साथ लेनदेन पर रोक का आदेश, बैंकों को दिया 15 दिनों का समय

राज्य सरकार की ओर से शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा गया, 'बैंकों की ओर से किए गए अनुरोध पर गौर करने के बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सर्कुलर 15 दिनों के लिए स्थगित रखने का निर्देश दिया है.' इसमें कहा गया है कि सर्कुलर को स्थगित करने से 'बैंकों को संबंधित मुद्दों को हल करने और सरकार की चिंताओं को दूर करने का समय मिलेगा.'    

Advertisement
X
कर्नाटक सरकार ने टाला एसबीआई-पीएनबी लेनदेन पर रोक का आदेश
कर्नाटक सरकार ने टाला एसबीआई-पीएनबी लेनदेन पर रोक का आदेश

कर्नाटक सरकार ने अपने सभी विभागों को भारतीय स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक के साथ सभी लेन-देन पर रोक लगाने का आदेश जारी किया था. अब राज्य सरकार ने इस आदेश को 15 दिनों के लिए स्थगित कर दिया है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने दोनों बैंकों की तरफ से किए गए अनुरोध पर विचार करते हुए शुक्रवार को अपने आदेश को टालने का फैसला किया.

Advertisement

बैंकों को दिया 15 दिनों का समय

कर्नाटक सरकार ने 12 अगस्त को एक सर्कुलर जारी किया था. इसमें अपने सभी विभागों, बोर्ड, निगमों, सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों और विश्वविद्यालयों को एसबीआई और पीएनबी के साथ सभी तरह के सरकारी लेन-देन को तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश दिया गया था.

राज्य सरकार की ओर से शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा गया, 'बैंकों की ओर से किए गए अनुरोध पर गौर करने के बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सर्कुलर 15 दिनों के लिए स्थगित रखने का निर्देश दिया है.' इसमें कहा गया है कि सर्कुलर को स्थगित करने से 'बैंकों को संबंधित मुद्दों को हल करने और सरकार की चिंताओं को दूर करने का समय मिलेगा.'    

कर्नाटक सरकार ने अपने आदेश में क्या कहा?

इससे पहले सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया था कि इन दोनों बैंकों में कोई जमा राशि या निवेश नहीं किया जाना चाहिए. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया सरकार में वित्त विभाग के सचिव डॉ पीसी जाफर की ओर से यह निर्देश इन दोनों बैंकों में जमा सरकारी धन के दुरुपयोग के आरोपों के बीच आया था. 

Advertisement

सरकार की ओर से कड़े शब्दों में कहा गया कि कथित दुरुपयोग के बारे में कई बार चेतावनियां दिए जाने के बाद भी SBI और PNB ने अपनी ओर से कोई कदम नहीं उठाया, जिसकी वजह से ये फैसला किया गया है. 

सरकार के ज्यादातर खाते इन्हीं दोनों बैंकों में

सचिव जाफर द्वारा SBI-PNB को लेकर दिए गए निर्देशों में कहा गया कि राज्य सरकार के सभी विभागों, सार्वजनिक उद्यमों, सभी निगमों व स्थानीय निकायों, यूनिवर्सिटी समेत अन्य संस्थानों को उनके द्वारा संचालित किए जा रहे भारतीय स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक खातों को बंद करके जमाराशि को निकालना होगा. 

कर्नाटक में सरकारी विभागों के ज्यादातर खाते इन्हीं दोनों बैंकों में संचालित किए जा रहे हैं. डॉ जाफर ने ये निर्देश भी जारी किए थे कि इन दोनों बैंकों में रखी सभी FD को 9 सितंबर तक बंद करा लिया जाए.

Live TV

Advertisement
Advertisement