scorecardresearch
 

'शार्क टैंक इंडिया' में नंबर-1 बताने पर बवाल, भेजा 100 करोड़ का लीगल नोटिस... कहा- सब झूठ दिखाया!

ट्रैंबू स्पोर्ट्स कश्मीरी विलो के बैट बनाने वाली कंपनी है. इसकी कमान 2 युवाओं हमाद ट्रैंबू और साद ट्रैंबू के हाथ में है. अपने कारोबार को विस्तार देने के लिए ये दोनों युवा कारोबारी शार्क टैंक इंडिया के शो में फंडिंग जुटाने के लिए गए थे.

Advertisement
X
Shark Tank India
Shark Tank India

क्रिकेट बैट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ कश्मीर यानी CBMAK ने 'सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन' और रियलिटी टीवी शो 'शार्क टैंक इंडिया' के प्रतियोगियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया है. CBMAK ने ये कदम 30 जनवरी, 2024 को 'शार्क टैंक इंडिया' के सीजन 3 के एक एपिसोड के प्रसारण के दौरान कश्मीर क्रिकेट बैट मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री के बारे में किए गए एक दावे के बाद किया है. इस दावे को CBMAK ने झूठा और हानिकारक करार दिया है. CBMAK के अध्यक्ष, फ़ैयाज अहमद डार, उपाध्यक्ष और प्रवक्ता फवाज़ुल कबीर और दूसरे सदस्यों ने ट्रैंबू कश्मीर विलो क्रिकेट बैट का प्रतिनिधित्व करने वाले शार्क टैंक के प्रतियोगियों- हमाद ट्रैंबू और साद ट्रैंबू के बयान को भ्रामक बताते हुए इस पर अपनी चिंता जाहिर की है. 

Advertisement

किस दावे पर भेजा 100 करोड़ का नोटिस?

ट्रैंबू स्पोर्ट्स कश्मीरी विलो के बैट बनाने वाली कंपनी है. इसकी कमान 2 युवाओं हमाद ट्रैंबू और साद ट्रैंबू के हाथ में है. अपने कारोबार को विस्तार देने के लिए ये दोनों युवा कारोबारी शार्क टैंक इंडिया के शो में फंडिंग जुटाने के लिए गए थे. यहां पर इन दोनों ने शो के दौरान जजों को बताया कि कश्मीर के क्रिकेट बैट बनाने की इंडस्ट्री में ये सबसे आगे हैं. अब इसी दावे पर क्रिकेट बैट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ कश्मीर ने आपत्ति जताते हुए इसे गलत करार दिया है. इस शो के प्रसारण के लिए सोनी के साथ ही हमाद ट्रैंबू और साद ट्रैंबू को 100 करोड़ का लीगल नोटिस भेजा गया है. 

कश्मीर के क्रिकेट बैट की दुनियाभर में मांग

क्रिकेट बैट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ कश्मीर ने कहा है कि CBMAK कश्मीर घाटी के सभी क्रिकेट बैट मैन्युफैक्चरर्स का प्रतिनिधित्व करता है. ये अपने सदस्यों की ग्रोथ और फायदों के लिए काम करता है. CBMAK के सदस्यों के बनाए गए क्रिकेट बैट अपनी क्वालिटी के लिए एक अलग पहचान रखते हैं. इनके ग्राहक दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ियों समेत लोकल, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों के लोग हैं. ऐसे में ट्रैंबू स्पोर्ट्स का खुद को सर्वश्रेष्ठ बताया जाना CBMAK की आपत्ति की सबसे बड़ी वजह है. CBMAK ने साफ किया है कि ट्रैंबू स्पोर्ट्स क्रिकेट बैट के मैन्युफैक्चरर्स नहीं हैं बल्कि ये केवल कश्मीर विलो बैट के स्टॉकिस्ट और डीलर हैं. एसोसिएशन ने कश्मीर विलो को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट क्षेत्र में पेश करने वाले इनके पहले व्यक्ति होने के दावे पर भी एतराज जताया है. 

Advertisement

बैट बनाने की प्रक्रिया पर विवाद

इसके अलावा, CBMAK ने ट्रैंबू स्पोर्ट्स के द्वारा बल्ला बनाने की प्रक्रिया को भी गलत करार दिया है. CBMAK ने कहा है कि इस तरह की गलत जानकारी कश्मीर घाटी के कारीगरों की कड़ी मेहनत और सब्र को कमजोर करती है. शो के दौरान प्रतियोगियों ने ये दावा भी किया था कि कश्मीर में उनके अलावा कोई दूसरा ब्रांड क्रिकेट बैट नहीं बनाता है. हमाद और साद के इस दावे का भी CBMAK ने कड़ा विरोध किया है. एसोसिएशन ने कई स्वदेशी ब्रांडों को लिस्ट किया, जिनमें GR8 स्पोर्ट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड भी शामिल है जो घाटी से कश्मीर विलो का पहला और अकेला आईसीसी-अनुमोदित ब्रांड है. 

दूसरे मैन्युफैक्चरर्स को नुकसान

एसोसिएशन ने कहा है कि 'शार्क टैंक इंडिया' के दौरान किए गए झूठे दावों ने CBMAK सदस्यों को काफी नुकसान पहुंचाया है. इससे उनकी बिक्री प्रभावित हुई है और उद्योग की छवि खराब हुई है. एसोसिएशन का तर्क है कि गलत जानकारी ने आम जनता और उसके सदस्यों के प्रॉडक्ट्स के ग्राहकों को गुमराह किया है, जिससे सीधे तौर पर जुड़े 15 हजार से ज्यादा व्यक्तियों और अप्रत्यक्ष रूप से उद्योग से जुड़े एक लाख से ज्यादा श्रमिकों और कारीगरों के रोजगार पर गंभीर खतरा पैदा हो गया है. CBMAK ने 'सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन' से अपने मंच पर प्रसारित कंटेंट की जिम्मेदारी लेने के लिए कहा है. उसी टीवी शो के दौरान सार्वजनिक माफी मांगने और हुए नुकसान के लिए मुआवजे की मांग की है.

Live TV

Advertisement
Advertisement