किस्मत पर भरोसा करने वाले कई लोगों को छप्पर फाड़कर बंपर जीत भी मिलती है. केरल के एक ऑटो ड्राइवर (Kerala Auto Driver Lottery) के साथ किस्मत ने ऐसा ही सुखद संयोग बनाया है. इस ऑटो ड्राइवर ने पिछले सप्ताह शनिवार को लॉटरी का एक टिकट खरीदा. तब उसे भी शायद पता हो कि यह लॉटरी टिकट उसकी किस्मत को बदलने वाला है. अगले दिन यानी रविवार को जब लॉटरी जीतने वालों के नाम का ऐलान हुआ तो उसमें इस ऑटो ड्राइवर का भी नाम शामिल था. यह जानकर आप भी हैरान हो सकते हैं कि ऑटो ड्राइवर को लॉटरी में कोई छोटी-मोटी रकम नहीं बल्कि सीधे 25 करोड़ रुपये की जीत मिली.
केरल स्टेट लॉटरी डिपार्टमेंट (Kerala State Lottery Department) ने ओनम बंपर 2022 (Onam Bumper 2022) का रिजल्ट रविवार को दोपहर के 02 बजे जारी किया. ओनम बंपर 2022 का पहला पुरस्कार 25 करोड़ रुपये का था. यह पुरस्कार मिला तिरुवंनतपुरम के श्रीवराहम के एक ऑटो ड्राइवर अनूप को. अनूप फिलहाल ऑटोरिक्शा चलाकर आजीविका कमा रहे थे. इससे पहले उन्होंने एक होटल में शेफ का काम किया था.
टैक्स काटकर मिलेंगे इतने करोड़
अनूप ने शनिवार की रात को भगवती एजेंसी से लॉटरी का टिकट खरीदा. केरल लॉटरी के अनुसार, अनूप ने TJ750605 नंबर का लॉटरी टिकट लिया था. संयोग से जब ड्रॉ निकला तो यही टिकट सबसे बड़े पुरस्कार यानी 25 करोड़ रुपये वाला था. इस तरह अनूप एक झटके में करोड़पति बन गए. हालांकि अनूप को यह पूरी रकम नहीं मिलने वाली है. चूंकि भारत में लॉटरी से हुई कमाई पर भारी-भरकम टैक्स देना पड़ता है, अनूप को भी टैक्स काटने के बाद बाकी की रकम मिलेगी. उन्हें टैक्स काटकर 15 करोड़ 75 लाख रुपये मिलने वाले हैं.
मलेशिया जाने वाले थे अनूप
एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, अनूप लॉटरी में बंपर ईनाम जीतकर काफी खुश हैं. लॉटरी में किस्मत खुलने से पहले अनूप मलेशिया जाकर एक होटल में शेफ बनने की योजना पर काम कर रहे थे. उन्होंने इसके लिए बैंक से संपर्क किया था और उनका लोन मंजूर भी हो चुका था. हालांकि अब अनूप को न तो लोन की जरूरत पड़ने वाली है और न ही मलेशिया जाकर होटल में नौकरी करने की.
इतने लोगों की खुली किस्मत
केरल के वित्त मंत्री केएन बालगोपाल ने राज्य के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर एवं वत्तियूरकावू के विधायक वीके प्रशांत की उपस्थिति में रविवार दोपहर को लॉटरी का लकी ड्रॉ निकाला. इस बार के ओनम बंपर में पहला पुरस्कार केरल लॉटरी के इतिहास में सबसे बड़ा था. इस बार के ओनम बंपर में पहला पुरस्कार 25 करोड़ रुपये का था. इसी तरह दूसरे पुरस्कार के लिए 05 करोड़ रुपये और तीसरे पुरस्कार के रूप में 10 लोगों को 01-01 करोड़ रुपये दिए जाने का ऐलान किया गया था.
केरल सरकार को होती है खूब कमाई
केरल सरकार के लिए लॉटरी इनकम के सबसे अहम स्रोतों में से एक है. इस बार ओनम बंपर के 67 लाख टिकट प्रिंट किए गए थे. एक टिकट की कीमत 500 रुपये थी और लगभग सारे टिकट बिक गए थे. ऑटो ड्राइवर अनूप को टिकट बेचने वाले एजेंट तंकाराज को भी पहले पुरस्कार का कमिशन मिलने वाला है. ओनम के जश्न की शुरुआत 30 अगस्त को हुई थी. ओनम पौराणिक राजा महाबलि की याद में मनाया जाने वाला त्योहार है. इसे केरल में पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है.
अब जानकारी है कि बंपर लॉटरी पुरस्कार विजेता अनूप कुमार मुश्किल में हैं. तिरुवनंतपुरम के रहने वाले अनूप ने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर कर खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि वे कई आगंतुकों के कारण घर पर नहीं रह पाए. पैसे मिलने से पहले उनके सामने रखी गई सलाह और मांगों से तंग आ चुके हैं. अनूप ने कहा कि जब मैंने पुरस्कार जीता तो मैं बहुत उत्साहित और खुश था. मुझे जो प्यार मिल रहा था उसका आनंद ले रहा था. लेकिन अब मैं इसके लिए भुगतान कर रहा हूं.
अनूप कहते हैं कि मैं अपने घर जाने और अपने बच्चे के साथ समय बिताने में असमर्थ हूं. मेरा बच्चा बीमार है और मैं उसे अस्पताल भी नहीं ले जा पा रहा हूं. पिछले कुछ दिनों में मैं सोच रहा था कि मैं दूसरा या तीसरा पुरस्कार जीतता तो बेहतर होता. अनूप ने कहा कि वह पहले भी दो बार अपने रिश्तेदारों के यहां शिफ्ट हो चुके हैं. 18 सितंबर को लॉटरी जीती थी. पैसे की कमी होने पर उसने अपने बच्चे की गुल्लक तोड़कर 500 रुपये का टिकट खरीदा था. टैक्स कटौती और एजेंट के कमीशन के बाद अनूप को करीब 15.5 करोड़ मिलने की उम्मीद है.