scorecardresearch
 

आज खुलेगा इस कंपनी का IPO, निवेश के लिए तैयार रखें पैसे, प्राइस बैंड कितना?

केफिन टेक्नोलॉजीज (KFin Technologies) का आईपीओ आज सोमवार को ओपन होने जा रहा है. आईपीओ पूरी तरह से ओपन फॉर सेल है. कंपनी ने एंकर निवेशकों से 675 करोड़ जुटा लिए हैं. कंपनी एसेट मैनेजरों की जरूरतों को पूरा करती है. इसके क्लाइंट दुनिया की कई देशों में मौजूद हैं. 

Advertisement
X
KFin Technologies का आईपीओ सोमवार को होगा ओपन.
KFin Technologies का आईपीओ सोमवार को होगा ओपन.

डिजिटल फाइनेंसियल सर्विस प्रोवाइडर केफिन टेक्नोलॉजीज (KFin Technologies) का आईपीओ सोमवार, 19 दिसंबर को निवेश के लिए ओपन होगा. सब्सक्रिप्शन के लिए ये आईपीओ 21 दिसंबर तक ओपन रहेगा और इसका साइज 1,500 करोड़ रुपये का है. आईपीओ पूरी तरह से ओपन फॉर सेल (OFS) है. आईपीओ के लॉन्च से पहले ही कंपनी ने प्रमुख एंकर निवेशकों से 675 करोड़ जुटा लिए हैं. एंकर निवेशकों के लिए आईपीओ 16 दिसंबर को ओपन हुआ था.

Advertisement

बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध डिटेल्स के अनुसार, कंपनी ने निवेश संस्थानों को 366 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 1.84 करोड़ से अधिक इक्विटी शेयर आवंटित करने का फैसला किया है.

 एंकर निवेशक

जिन लोगों को शेयर आवंटित किए गए हैं उनमें गोल्डमैन सैक्स (सिंगापुर) पीटीई, मॉर्गन स्टेनली एशिया (सिंगापुर) पीटीई, कोपथल मॉरीशस इन्वेस्टमेंट लिमिटेड, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस, पाइनब्रिज ग्लोबल फंड्स और परी वाशिंगटन इंडिया मास्टर फंड लिमिटेड शामिल हैं.

कितना है प्राइस बैंड?

कंपनी ने आईपीओ के लिए 347 और 366 रुपये प्राइस बैंड तय किया है और लॉट साइज 40 शेयरों का है. केफिन टेक्नोलॉजीज आईपीओ में 10 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए 75 फीसदी और नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व रखा गया है.

Advertisement

आईपीओ पूरी तरह से ओपन फॉर सेल है. इसलिए केफिन को IPO से कोई आय प्राप्त नहीं होगी. इसमें कंपनी के प्रमोटर जनरल अटलांटिक सिंगापुर फंड लिमिटेड अपने 1,500 करोड़ रुपये के शेयर को बेचेंगे.

रनिंग लीड मैनेजर

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, जेपी मॉर्गन इंडिया, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और जेफरीज इंडिया जैसी कंपनियां आईपीओ के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर के रूप में काम कर रही हैं. जबकि बिगशेयर सर्विसेज ऑफर का रजिस्ट्रार है. KFin Technologies की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, कंपनी एसेट मैनेजरों की जरूरतों को पूरा करती है. इसके क्लाइंट दुनिया की कई देशों में मौजूद हैं. 

क्या करती है कंपनी?

KFin Technologies एसेट मैनेजरों को SaaS बेस्ड एंड टू एंड ट्रांजैक्शन मैनजमेंट, चैनल मैनेजमेंट, कंप्लायंस मैनेजमेंट, डेटा एनालिटिक्स और कई तरह की अन्य सर्विस प्रोवाइड करती है. इसके अलावा ग्लोबल क्लाइंट्स के लिए आउटसोर्सिंग सर्विस भी मुहैया कराती है. खुदरा निवेशक 13 लॉट या अधिकतम 520 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं.
 

Advertisement
Advertisement