प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) इन दिनों खूब सुर्खियों में है. बीते दिनों भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की बैंक पर की गई कार्रवाई और उसके बाद इसके शेयरों में आई गिरावट की चर्चा हो रही थी, तो वहीं आरबीआई के एक्शन के बाद अब कोटक बैंक के लिए विदेश से जो खबरें आई हैं, उनके चलते Kotak Mahindra Bank Share रॉकेट की तरह भागता नजर आ रहा है. सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार (Stock Market) खुलने के साथ ही ये 5 फीसदी से ज्यादा उछल गया.
बाजार खुलते ही रॉकेट बना स्टॉक
तमाम खामियां गिनाते हुए पिछले महीने Kotak Mahindra Bank पर RBI ने बड़ा एक्शन लिया था और इसे नए ग्राहक बनाने के साथ ही नए क्रेडिट कार्ड जारी करने से भी रोक दिया था. केंद्रीय बैंक के इस एक्शन के बाद बैंक के शेयरों में जोरदार गिरावट देखने को मिली थी. यहीं नहीं कंपनी के बड़े अधिकारियों का इस्तीफा भी हुआ था, इनमें से एक कोटक महिंद्रा बैंक के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर केवीएस मणियन भी थे, जिन्होंने 29 साल तक सेवाएं देने के बाद बीते 30 अप्रैल को बैंक से इस्तीफा दे दिया था.
हालांकि, अब एक बार फिर ये बैंकिंग स्टॉक रफ्तार पकड़ने लगा है. सोमवार को कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर जोरदार तेजी लेते हुए 1600 रुपये के पार खुला था और इसके बाद इसमें तेजी लगातार बढ़ती नजर आई. खबर लिखे जाने तक सुबह 11.30 बजे पर Kotak Bank Share 5.45% या 84.30 रुपये की बढ़त के साथ 1,631 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
शानदार नतीजों से ब्रोकरेज बुलिश
कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी बढ़कर 3.25 लाख करोड़ रुपये हो गया है. RBI के एक्शन के बावजूद इसके शेयर में आई तेजी के पीछे की वजह की बात करें, तो बैंक ने अपनी चौथी तिमाही के शानदार नतीजे पेश किए हैं और इसके बाद तमाम ब्रोकरेज हाउस इस बैंकिंग स्टॉक को लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं. Kotak Mahindra Bank Q4 रिजल्ट्स पर नजर डालें, तो जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 18.22 फीसदी के इजाफे के साथ 4,133.30 करोड़ रुपये हो गया है. इससे पिछले साल की समान तिमाही में यह 3,496 करोड़ रुपये रहा था.
जेफरीज से लेकर नोमुरा तक ने बढ़ाई रेटिंग
चौथी तिमाही के नतीजों के अलावा विदेशी ब्रोकरेज हाउसेज द्वारा बैंक की रेटिंग को अपग्रेड किए जाने का असर भी इसके शेयरों पर दिखाई दिया है. एक ओर जहां जेपी मॉर्गन (JP Morgan), CLCA और नोमुरा के विश्लेषकों ने स्टॉक को अपग्रेड कर दिया है. जेपी मॉर्गन ने इसकी रेटिंग न्यूट्रल से ओवरवेट कर दी है, तो दूसरी ओर नोमुरा ने रेटिंग को न्यूट्रल से Buy किया है.
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, जेफरीज (Jefferies) ने कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड पर अपनी रेटिंग को 'न्यूट्रल' से बढ़ाकर 'आउटपरफॉर्म' कर दिया है. यही नहीं ब्रोकरेज ने इसके लिए नया टारगेट प्राइस भी सेट किया है और कहा है कि कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 2070 रुपये तक जाएगा.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)