scorecardresearch
 

Multibagger Stock: पहले किया मालामाल, अब दूसरी बार बोनस जारी करेगी ये छोटी कंपनी, शेयर 10% चढ़े

ग्रीन एनर्जी सेक्‍टर की एक कंपनी बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर रही है. स्‍मॉलकैप कंपनी केपीआई ग्रीन एनर्जी (KPI Green Energy Ltd) के शेयर शुक्रवार को 9.71% की उछाल के साथ 1,464 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

Advertisement
X
बोनस जारी करेगी ये कंंपनी
बोनस जारी करेगी ये कंंपनी

एक और कंपनी निवेशकों को बोनस देने जा रही है. कंपनी यह बोनस इस साल दूसरी बार जारी करेगी. स्‍मॉलकैप कंपनी केपीआई ग्रीन एनर्जी (KPI Green Energy Ltd) के शेयर शुक्रवार को 9.71% की जबरदस्‍त उछाल के साथ 1,464 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था. इस स्‍टॉक के 52 वीक का हाई लेवल 1,467.85 रुपये और लो लेवल 390 रुपये प्रति शेयर रहा है. 

Advertisement

30 सितंबर को केपीआई ग्रीन एनर्जी की बोर्ड मीटिंग होने वाली है, जिसमें इस साल दूसरी बार बोनस शेयर जारी करने का ऐलान होगा. केपीआई ग्रीन एनर्जी (KPI Green Energy) ने हाल ही में 300 करोड़ रुपये का फंड भी जुटाया है. इसके अलावा, बोर्ड अन्‍य फैसले को लेकर भी मंजूरी दे सकती है. 

कंपनी ने जनवरी में जारी किया था बोनस 
केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयरों (KPI Green Energy Share) ने इस साल जनवरी में 1:1 के रेशियो से बोनस जारी कर दिया था. इसका मतलब है कि कंपनी ने एक शेयर पर 1 बोनस जारी किया है. केपीआई ग्रीन एनर्जी का मौजूदा सोलर पोर्टफोलियो 356 मेगावॉट है. कंपनी ने कॉलीफाइड इंस्‍टीट्यूशनल प्‍लेसमेंट से 300 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इसमें कॉन्‍ट म्‍यूचुअल फंड, सोसॉइटी जनरल, गोल्‍डमैन सैक्‍स और BoFA सिक्‍योरिटी को शेयर जारी किए गए हैं. 

Advertisement

कंपनी ने इस साल दिया इतना रिटर्न 
केपीआई ग्रीन एनर्जी का स्‍टॉक जनवरी में 451 रुपये प्रति शेयर पर था और 28 दिसंबर को कारोबार बंद होने पर यह 1,339 रुपये प्रति शेयर पर था. इस अवधि के दौरान इसने 197 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक महीने में ही इस कंपनी के शेयर ने 24.33% का रिटर्न दिया है. पिछले छह महीने की बात करें तो यह स्‍टॉक 79.57% चढ़ा है. इसके अलावा, एक साल के दौरान इसके शेयरों में 224 फीसदी की उछाल आई है. 

कभी 264 रुपये पर था भाव 
इस छोटी कंपनी ने निवेशकों को 2022 से लेकर अभी तक 450 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है. इसका मतलब है कि इसने निवेशकों को पांच गुना से ज्‍यादा रिटर्न दिया है. 29 अप्रैल 2022 को शेयर 264 रुपये के भाव पर था और फिर उसके बाद इसने जबरदस्त उछाल दर्ज की और अब ये 1400 के आंकड़े को भी पार कर चुका है. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)  

Live TV

Advertisement
Advertisement