scorecardresearch
 

इस IPO ने चौंकाया, BSE और NSE पर हुई शानदार शुरुआत, शेयर ₹800 के करीब

300 करोड़ रुपये के IPO को 13.21 गुना सब्सक्राइब किया गया था, जिसमें गैर-संस्थागत निवेशकों ने अपने कैटेगरी से 43.91 गुना शेयर खरीदा. योग्य संस्थागत खरीदारों ने 7.33 गुना और खुदरा निवेशकों ने 3.32 गुना शेयर खरीदे थे. 

Advertisement
X
क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज IPO
क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज IPO

शेयर बाजार में एक और आईपीओ की शानदार लिस्टिंग हुई है. इस आईपीओ ने निवेशकों को हैरान करते हुए अच्‍छे मुनाफे पर शुरुआत की. एक्‍सपर्ट्स का अनुमान था कि क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज (Krystal Integrated Services Limited) के शेयर BSE और NSE पर धीमी शुरुआत करेंगे, लेकिन इस IPO के शेयर 795 रुपये पर लिस्‍ट हुए. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 715 रुपये था. 

Advertisement

क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज के शेयरों (Krystal Integrated Services Share) की लिस्टिंग आज 11 प्रतिशत प्रीमियम पर हुई, जबकि अनुमान था कि इसकी शुरुआत 4 प्रतिशत प्रीमियम पर होगी. 300 करोड़ रुपये के IPO को 13.21 गुना सब्सक्राइब किया गया था, जिसमें गैर-संस्थागत निवेशकों ने अपने कैटेगरी से 43.91 गुना शेयर खरीदा. योग्य संस्थागत खरीदारों ने 7.33 गुना और खुदरा निवेशकों ने 3.32 गुना शेयर खरीदे थे. 

कितना करना था निवेश?  
क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज IPO 175 करोड़ रुपये के नए शेयरों को जारी किया था और प्रमोटर क्रिस्टल फैमिली होल्डिंग्स द्वारा 125.13 करोड़ रुपये के 17.5 लाख शेयरों की बिक्री की पेशकश की गई थी. इस IPO के एक लॉट खरीदने के लिए निवेशकों को कम से कम ₹14,300 रुपये निवेश करने थे, जिसके बदले निवेशकों को 20 शेयर दिए जाते. 

Advertisement

कंपनी कहां खर्च करेगी रकम? 
क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज IPO सब्सक्रिप्‍शन के लिए 14 मार्च से 18 मार्च 2024 तक ओपन थे. 21 मार्च यानी आज इसके शेयरों की लिस्टिंग हुई. इसका फेस वैल्‍यू 10 रुपये प्रति शेयर है और प्राइस बैंड 680 से 715 रुपये प्रति शेयर था. कंपनी अपने बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए अलग-अलग जगहों पर 100 करोड़ रुपये खर्च करेगी. इसके अलावा, IPO से मिले अमाउंट को कर्ज चुकाने में खर्च करेगी. बाकी बचे अमाउंट को अन्‍य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने के लिए यूज करेगी. 

क्‍या करती है कंपनी? 
क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज हाउसकीपिंग, सेफ्टी, खानपान, निजी सेफ्टी, मानवयुक्त सुरक्षा, पेरोल प्रोसेसिंग, स्टाफिंग, इलेक्ट्रिकल और प्लंबिंग समेत मैनेज सॉल्‍यूशन प्रोवाइड करती है. कंपनी की सेवाओं ने इसे सरकारी परियोजनाओं में एक पसंदीदा भागीदार के रूप में स्थापित किया है, जो इसके राजस्व में 70 प्रतिशत से अधिक का योगदान देता है. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement