scorecardresearch
 

हो गई बिग डील, LIC ने मुकेश अंबानी की Jio Fin में हासिल की 6.66% हिस्सेदारी

Reliance Industries Limited की अलग हुई फाइनेंशियल सर्विस कंपनी jio Fin के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, प्रमोटर ग्रुप यानी Ambani Family के पास कंपनी में 46 प्रतिशत हिस्सेदारी है और एलआईसी कंपनी के बड़े स्टेकहोल्डर्स में शामिल है.

Advertisement
X
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज में अंबानी फैमिली की 46 फीसदी हिस्सेदारी
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज में अंबानी फैमिली की 46 फीसदी हिस्सेदारी

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के साथ एक बड़ी डील की है. LIC ने जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFSL) में 6.66 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की है. जीवन बीमा निगम (LIC) ने बताया कि उसे यह हिस्सेदारी डीमर्जर प्रोसेस के माध्यम से मिली है. LIC ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि कंपनी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग हुई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज में 6.66 फीसदी शेयरहोल्डिंग हासिल कर ली है.

एक्सचेंज फाइलिंग में शेयर की जानकारी
 बीमा दिग्गज को रिलायंस इंडस्ट्रीज से जियो फाइनेंशियल के अलग होने (डी-मर्जर) का फायदा मिला है. एलआईसी को ये हिस्सेदारी रिलायंस इंडस्ट्रीज के इस डी-मर्जर से पहले 4.68 फीसदी के लागत के बराबर की लागत में ही हासिल हो गई है. 30 जून 2023 तक एलआईसी के पास रिलायंस इंडस्ट्रीज की 6.49 फीसदी हिस्सेदारी थी.

LIC Share पर दिखा असर
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की जियो फाइनेंशिय सर्विसेज में हिस्सेदारी लेने की खबर का असर 4.20 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली एलआईसी के शेयरों पर भी दिखाई दिया. कंपनी की ओर से इस डील बताए जाने के बाद Life Insurance Corporation of India Stock एक फीसदी से ज्यादा चढ़ गए. खबर लिखे जाने तक दोपहर 2 बजे एलआईसी का शेयर 1.74 फीसदी की तेजी (LIC Share Rise) के साथ 663.50 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहा था. बता दें सुबह 9.15 बजे एलआईसी का शेयर 653.80 रुपये पर ओपन हुआ था और 667 रुपये के हाई तक गया था. 

Advertisement

जियो फिन में दो दिन से लोअर सर्किट
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर की बात करें तो 21 अगस्त को लिस्टिंग-डे पर लोअर सर्किट लगने के बाद दूसरे दिन भी कंपनी के स्टॉक की हालत जस की तस नजर आई. मंगलवार को शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत के साथ ही Jio Fin Share में फिर लोअर सर्किट लग गया. यह 5 फीसदी की गिरावट के साथ 236.45 रुपये पर फंस गया. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (जेएफएसएल) का शेयर सोमवार को बाजारों BSE पर 265 रुपये और NSE पर 262 रुपये पर लिस्ट किया गया था. फाइनेंशियल सर्विस कंपनी के मार्केट कैप की बात करें तो यह करीब 1.60 लाख करोड़ रुपये है. 

अंबानी फैमिली की 46% हिस्सेदारी
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की अलग हुई फाइनेंशियल सर्विस कंपनी jio Fin के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, प्रमोटर ग्रुप यानी Ambani Family के पास कंपनी में 46 प्रतिशत हिस्सेदारी है और एलआईसी कंपनी के बड़े स्टेकहोल्डर्स में शामिल है. बीते 20 जुलाई को हुए डी-मर्जर के बाद जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (नया नाम) के स्टॉक की वैल्यू 261.85 रुपये प्रति शेयर तय की गई थी. गौरतलब है कि डीमर्जर के बाद रिलायंस स्ट्रैटेजिक इनवेस्टमेंट का नाम बदलकर जियो फाइनेंशियल (Jio Financial) रखा गया है. इस डीमर्जर के तहत RIL के एक शेयर पर जियो फाइनेंशियल का 1 अतिरिक्त शेयर दिया गया है.

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)

 

Advertisement
Advertisement