scorecardresearch
 

LIC Dhan Rekha Plan: एलआईसी ने पेश किया धन रेखा प्लान, पॉलिसी धारकों को मिलेंगे कई फायदे!

LIC Latest Policy: धन रेखा प्लान के तहत, न्यूनतम बीमा राशि 2 लाख रुपये से शुरू है और अधिकतम बीमा राशि की कोई सीमा नहीं है. इसके अलावा, इस प्लान का लाभ उठाने की न्यूनतम आयु 90 दिनों से लेकर आठ वर्ष तक की है.

Advertisement
X
LIC Dhan Rekha Plan
LIC Dhan Rekha Plan
स्टोरी हाइलाइट्स
  • धन रेखा प्लान पेश
  • LIC दे रहा कई फायदे

LIC Dhan Rekha Plan: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) समय-समय पर नए-नए प्लान अपने ग्राहकों के लिए पेश करता रहता है. हाल ही में LIC ने एक नई पॉलिसी प्लान पेश किया है. इसका नाम धन रेखा लाइफ इंश्योरेंस प्लान (LIC Dhan Rekha Plan) है. यह एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल सेविंग लाइफ इंश्योरेंस प्लान है, जिसमें कंपनी ने ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं दी हैं. महिलाओं के लिए स्पेशल प्रीमियम रेट्स रखे गए हैं. 

Advertisement

LIC ने एक बयान में बताया कि धन रेखा प्लान के अंतर्गत पॉलिसी धारक को अर्जित गारंटीकृत एडिशंस के साथ धन-वापसी राशि में कटौती किए बिना पूर्ण बीमा राशि प्राप्त होगी. छठे पॉलिसी वर्ष से शुरू होकर पॉलिसी अवधि के अंत तक प्रत्येक पॉलिसी वर्ष के अंत में गारंटीड एडिशंस अर्जित किए जा सकेंगे.

भारतीय जीवन बीमा निगम ने बयान में आगे कहा, ''एकमुश्त भुगतान प्राप्त करने के बजाय, मैचुअरिटी और डेथ बेनिफिट 5 साल की अवधि में किश्तों में प्राप्त किया जा सकता है. 10 साल, 15 साल या 20 साल के सिंगल प्रीमियम या सीमित प्रीमियम भुगतान के विकल्प उपलब्ध हैं.''

धन रेखा प्लान के तहत, न्यूनतम बीमा राशि 2 लाख रुपये से शुरू है और अधिकतम बीमा राशि की कोई सीमा नहीं है. इसके अलावा, इस प्लान का लाभ उठाने की न्यूनतम आयु 90 दिनों से लेकर आठ वर्ष तक की है. वहीं, अधिकतम आयु 35 वर्ष से 55 वर्ष तक होती है, जो चुनी गई पॉलिसी अवधि पर निर्भर करता है. वहीं, पॉलिसी टर्म के दौरान यदि पॉलिसिधारक की मौत हो जाती है तो LIC के धन रेखा प्लान में पॉलिसी धारक के परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement