scorecardresearch
 

बैंकों के बाद अब LIC कर्मचारियों की स्ट्राइक, आज बंद है कामकाज 

बैंक कर्मचारियों के बाद अब भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के कर्मचारी भी स्ट्राइक कर रहे हैं. गुरुवार को LIC कर्मचारी कामकाज बंद कर हड़ताल पर हैं.  

Advertisement
X
LIC कर्मचारियों की स्ट्राइक
LIC कर्मचारियों की स्ट्राइक
स्टोरी हाइलाइट्स
  • LIC कर्मचारियों की आज स्ट्राइक
  • सरकार ला रही LIC का आईपीओ
  • विनिवेश प्रयास का विरोध कर रहे कर्मचारी

सरकार के निजीकरण प्रयासों के विरोध में बैंक कर्मचारियों के बाद अब भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के कर्मचारी भी स्ट्राइक कर रहे हैं. गुरुवार को LIC कर्मचारी कामकाज बंद कर हड़ताल पर हैं.  

Advertisement

कर्मचारियों की यह हड़ताल LIC के विनिवेश से जुड़े सरकार के प्रस्ताव के विरोध में है. गौरतलब है कि सरकार ने एलआईसी की कुछ हिस्सेदारी बेचने के लिए आईपीओ लाने का ऐलान किया है. 

LIC का IPO आएगा

आम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की थी कि LIC का IPO लाया जाएगा. सरकार ने PSU और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस में हिस्सेदारी बेचकर 1.75 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. दो पब्लिक सेक्टर बैक और एक जनरल इंश्योरेंस कंपनी का वित्त वर्ष 2021-22 में सरकार निजीकरण करेगी. 

बैंक कर्मियों ने की थी दो दिन की हड़ताल 

इसके पहले सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के लाखों कर्मचारियों ने 15 एवं 16 मार्च को दो दिन की हड़ताल की थी. स्ट्राइक करने वाली यूनियन ने चेतावनी दी कि यदि सरकार उनकी बात नहीं मानती है तो किसान आंदोलन जैसा बड़ा आंदोलन और अनश्चितकालीन हड़ताल की जा सकती है. 

Advertisement

निजीकरण का बैंक कर्मचारी यूनियनों की ओर से लगातार विरोध किया जा रहा है. सरकार ने IDBI बैंक का पहले ही निजीकरण कर दिया है. हड़ताली कर्मचारियों ने देश के विभिन्न शहरों में धरना और प्रदर्शन भी किया और  कहा कि यदि सरकार उनकी बात नहीं मानती तो वे किसान आंदोलन की तरह अनश्चित कालीन स्ट्राइक कर सकते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement