scorecardresearch
 

इधर मिला GST नोटिस... उधर भरभराकर टूट गया शेयर, नए साल में LIC को तगड़ा झटका!

LIC GST Notice: एलआईसी की ओर से फाइलिंग में बताया गया है कि उसे जो 806 करोड़ रुपये का जीएसटी नोटिस मिला है. उसमें 365.02 करोड़ रुपये जीएसटी और 404.7 करोड़ रुपये जुर्माने के साथ ही 36.5 करोड़ रुपये का ब्याज भी शामिल है.

Advertisement
X
एलआईसी जीएसटी नोटिस के खिलाफ करेगी अपील
एलआईसी जीएसटी नोटिस के खिलाफ करेगी अपील

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) से जुड़ी एक बड़ी खबर आई और इसके आते ही कंपनी के शेयरों में गिरावट शुरू हो गई. दरअसल, भारतीय जीवन बीमा निगम की ओर से स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी गई कि फाइनेंशियल ईयर 2017-18 के लिए कथित तौर पर उसे करीब 806 करोड़ रुपये की मांग का नोटिस मिला है. इसके बाद मंगलवार को बाजार खुलते ही LIC Share में गिरावट शुरू हो गई और ये करीब 2 फीसदी तक फिसल गया.  

Advertisement

आखिर क्यों भेजा गया GST नोटिस? 
सबसे पहले बात कर लेते हैं एलआईसी (LIC) को भेजे गए GST Notice के बारे में, तो बीमा कंपनी के मुताबिक, उसे 806 करोड़ रुपये का जीएसटी नोटिस मिला है. इसमें 365.02 करोड़ रुपये जीएसटी और 404.7 करोड़ रुपये जुर्माने के साथ ही 36.5 करोड़ रुपये का ब्याज भी शामिल है. एलआईसी के मुताबिक, यह जीएसटी नोटिस डिप्टी कमिश्नर ऑफ स्टेट टैक्स, मुंबई द्वारा भेजा गया है. कंपनी पर इनपुट टैक्स क्रेडिट के नॉन रिवर्सल नियमों के उल्लंघन का आरोप है.नोटिस के मुताबिक, कंपनी पर इनपुट टैक्स क्रेडिट के नॉन रिवर्सल नियमों के उल्लंघन का आरोप है.

नोटिस के खिलाफ अपील की तैयारी
LIC की ओर से स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया गया है कि इस जीएसटी नोटिस के खिलाफ कंपनी अपील दाखिल करने की तैयारी कर रही है. हालांकि, कंपनी की ओर से भरोसा दिलाया गया है कि इस नोटिस की वजह से एलआईसी की वित्तीय, परिचालन या अन्य गतिविधियों पर किसी भी तरह का कोई असर नहीं पड़ा रहा है. लेकिन एक ओर कंपनी सबकुछ ठीक होने का दावा कर रही है, तो वहीं दूसरी ओर LIC Share में गिरावट भी शुरू हो गई है. 

Advertisement

गिरकर यहां पहुंचा LIC Share का भाव
जीएसटी नोटिस मिलने की खबर का तत्काल असर एलआईसी के शेयरों पर देखने को मिला है. सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट के बीच एलआईसी के शेयर (LIC Share) भी लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. कंपनी का शेयर मार्केट ओपन होने के साथ सुबह 9.15 बजे पर 853.80 रुपये के लेवल पर खुला था और एक घंटे के कारोबार के दौरान ही ये फिसलकर 839 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. 5.34 लाख करोड़ रुपये मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली कंपनी खबर लिखे जाने तक 1.75 फीसदी फिसलकर 843.75 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे. 

सेंसेक्स-निफ्टी दो दिन में इतना टूटा
यहां बता दें कि Stock Market में लगातार दूसरे कारोबारी दिन गिरावट देखने को मिल रही है. बाजार के दोनों इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. एक ओर जहां बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 585 अंक तक फिसल गया, तो वहीं एनएसई का निफ्टी इंड्केस (NSE Nifty-50) 155 अंक टूटकर 21,555.65 के लेवल को छू गया. इससे पिछले कारोबारी दिन और साल 2024 के पहले दिन सोमवार को Sensex 72,271.94 के लेवल पर क्लोज हुआ था, जबकि Nifty 21,741.90 पर बंद हुआ था. 

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement