देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC ने अपनी डिजिटल सर्विसेस का विस्तार किया है. कंपनी ने अपना पहला Digi Zone खोला है, जहां एक ही जगह पर कंपनी के ग्राहक उसकी तमाम सर्विसेस का लाभ पूरी तरह डिजिटल तरीके से उठा पाएंगे.
क्या है LIC Digi Zone
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने ग्राहकों के डिजिटल एक्सपीरियंस को और अच्छा करने के लिए LIC Digi Zone का उद्घाटन किया है. ये एक तरह का कियोस्क होगा, जहां पर कस्टमर कंपनी की बीमा पॉलिसियों को ऑनलाइन तरीके से खरीद पाएंगे, प्रीमियम भुगतान कर पाएंगे और साथ ही कई अन्य सेवाओं का भी इस्तेमाल कर सकेंगे. इससे LIC के दफ्तरों में भी ग्राहकों को डिजिटल लेनदेन में आसानी होगी.
SBI खोल चुका है InTouch ब्रांच
इससे पहले देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) देशभर में इस तरह की कियोस्क और डिजिटल बैंकिंग शुरू कर चुका है. इसके लिए एसबीआई ने e-zone और sbi intouch जैसे पॉइंट खोले थे, जहां पर सिर्फ मशीनों और डिजिटल तरीके से बैंकिंग लेनदेन की सुविधा मिलती है.
नए साल में आएगा LIC IPO
साल 2022 LIC के लिए काफी अहम रहने वाला है. सरकार 2022 की पहली तिमाही में LIC का आईपीओ लेकर आने वाली है. ये देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा. ये सरकार के 2021-22 के विनिवेश लक्ष्य का हिस्सा है. आईपीओ के बाद एलआईसी एक लिस्टेड कंपनी होगी.
ये भी पढ़ें: