scorecardresearch
 

LIC के निवेशकों की बल्ले-बल्ले... 5 दिन में ₹45000 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई! शेयर भी बना तूफान

LIC Market Value Rise : बीते सप्ताह भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी के शेयर में आए उछाल के चलते निवेशकों ने जमकर कमाई की. कंपनी की मार्केट वैल्यू में 44,907 करोड़ रुपये का उछाल आया.

Advertisement
X
बीते सप्ताह एलआईसी के मार्केट कैप में आया जबरदस्त उछाल
बीते सप्ताह एलआईसी के मार्केट कैप में आया जबरदस्त उछाल

बीता सप्ताह शेयर बाजार (Stock Market) के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा. कभी देखते ही देखते मार्केट धराशायी हो गया, तो वहीं अगले ही दिन जोरदार तेजी से कारोबार करता हुआ नजर आया. हालांकि, पूरे हफ्ते चली इस उथल-पुथल के बावजूद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 728 अंक की बढ़त में रहा. इस बीच Sensex की टॉप-10 कंपनियों में से छह कंपनियों की मार्केट वैल्यू में उछाल आया और इनमें सबसे ज्यादा फायदे में देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC रही. एलआईसी के निवेशकों ने महज पांच दिन में करीब 45,000 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली. 

Advertisement

LIC के निवेशकों की बल्ले-बल्ले
शेयर बाजार के लिए बीता हफ्ता उतार-चढ़ाव के बावजूद शानदार साबित हुआ है. सेंसेक्स की टॉप 10 सबसे वैल्यूएबल कंपनियों में से छह का मार्केट कैप संयुक्त रूप से 1,85,186.51 करोड़ रुपये चढ़ा है. जिन छह कंपनियों ने इस अवधि में ताबड़तोड़ कमाई कर अपने निवेशकों पर पैसों की बरसात की है, उनमें पहले नंबर पर भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC रही. पीटीआई के मुताबिक, एलआईसी का मार्केट कैप पांच दिन के कारोबार के दौरान बढ़कर 7,46,602.73 करोड़ रुपये हो गया. इस हिसाब से LIC Share में पैसे लगाने वालों ने 44,907.49 करोड़ रुपये की कमाई की है. एलआईसी का शेयर बीते शुक्रवार को 2.51 फीसदी चढ़कर 1190 रुपये पर क्लोज हुआ था. 

इन कंपनियों ने कराई कमाई
LIC के अलावा जिन कंपनियों ने अपने निवेशकों का मुनाफा कराया, उनमें टेक दिग्गज इंफोसिस (Infosys) दूसरे नंबर पर काबिज रही. Infosys Market Cap 35,665.92 करोड़ रुपये बढ़कर 7,80,062.35 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसके साथ ही आईटीसी ने 35,363.32 करोड़ रुपये जोड़े और ITC MCap बढ़कर 6,28,042.62 करोड़ रुपये हो गया. टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज की मार्केट वैल्यू (TCS Market Value) में 30,826.1 करोड़ रुपये का उछाल आया और यह 15,87,598.71 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

Advertisement

HDFC के निवेशक भी फायदे में रहे
निवेशकों को कमाई कराने के मामले में पिछले सप्ताह के पांच दिन के कारोबार के दौरान टेलिकॉम दिग्गज भारती एयरटेल भी आगे रही. Airtel Market Value में 30,282.99 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है और मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़कर 8,62,211.38 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इसके अलावा प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank का मार्केट कैप  8,140.69 करोड़ रुपये बढ़कर 12,30,842.03 करोड़ रुपये हो गया. 

रिलायंस ने कराया तगड़ा घाटा
अब बात करें उन कंपनियों के बारे में जिनमें निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स को बीते सप्ताह तगड़ा घाटा उठाना पड़ा है. तो इस लिस्ट में पहले नंबर पर एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेज रही. Reliance MCap में भारी भरकम 62,008.68 करोड़ रुपये की कमी आई और ये घटकर 20,41,821.06 करोड़ रुपये रह गया. वहीं ICICI Bank MCap 28,511.07 करोड़ रुपये कम होकर 8,50,020.53 करोड़ रुपये, जबकि SBI Market Cap 23,427.1 करोड़ रुपये घटकर 7,70,149.39 करोड़ रुपये रह गया. हिंदुस्तान यूनिलीवर की मार्केट वैल्यू भी घटी है और ये 3,500.89 करोड़ रुपये की कमी के साथ 6,37,150.41 करोड़ रुपये पर आ गई. 

मार्केट वैल्यू में Reliacne अव्वल
भले ही मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैपिटलाइजेशन घटा हो, लेकिन इसके बावजूद Sensex की टॉप-10 कंपनियों की लिस्ट में मार्केट वैल्यू के मामले में RIL पहले स्थान पर काबिज है. इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, एलआईसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी का स्थान रहा.

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement