scorecardresearch
 

5 दिन में ₹60000Cr की ताबड़तोड़ कमाई... LIC के निवेशकों पर बरसा पैसा

Stock Market में बीते सप्ताह तेजी के बीच एलआईसी के निवेशकों (LIC Investors) की बल्ले-बल्ले हो गई. महज पांच दिन के कारोबार के दौरान ही कंपनी में पैसा लगाने वाले निवेशकों ने 60 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा छाप डाले.

Advertisement
X
पिछले हफ्ते एलआईसी की मार्केट वैल्यू में आया जबर्दस्त उछाल
पिछले हफ्ते एलआईसी की मार्केट वैल्यू में आया जबर्दस्त उछाल

बीता सप्ताह शेयर बाजार (Stock Market) के लिए राहत भरा साबित हुआ. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सेंसेक्स की टॉप-10 में से 9 कंपनियों की मार्केट वैल्यू 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ गई. इस बीच देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) ने अपने निवेशकों को ताबड़तोड़ कमाई कराई और महज 5 कारोबारी दिनों में ही इन्वेस्टर्स ने 60,000 करोड़ रुपये से ज्यादा छाप डाले.

Advertisement

बढ़त में रहे सेंसेक्स और निफ्टी 
लंबे समय तक गिरावट का दौर झेलने वाले शेयर बाजार में बीते सप्ताह बहार रही. BSE का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 685.68 पॉइंट या 0.86 फीसदी की बढ़त में रहा, जबकि NSE के निफ्टी में 223.85 अंक या 0.93 फीसदी की बढ़त आई. इस बीच शेयर बाजार में लिस्टेड Sensex की टॉप-10 वैल्यूएबल कंपनियों में शामिल नौ कंपनियों का मार्केट कैप (Market Cap) संयुक्त रूप से 2,29,589.86 करोड़ रुपये बढ़ा. 

LIC का दिखा हफ्तेभर जलवा
पिछले सप्ताह अपने निवेशकों पर पैसों की बरसात करने के मामले में सबसे आगे देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी रही. लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन का मार्केट कैपिटलाइजेशन (LIC Market Cap) बढ़कर 6,23,202.02 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया. इस हिसाब से कैपकुलेशन करें, तो एलआईसी इन्वेस्टर्स ने पांच दिनों के कारोबार में ही 60,656.72 करोड़ रुपये की कमाई की है. 

Advertisement

इन आठ कंपनियों के निवेशकों की भी बल्ले-बल्ले

कंपनी का नाम  मार्केट कैप में इजाफा  मार्केट कैप
HDFC Bank 39,513.97Cr 13,73,932.11Cr
Reliance 35,860.79Cr 17,48,991.54Cr
Bharti Airtel 32,657.06Cr  9,26,725.90Cr
SBI 20,482Cr 7,48,775.62Cr
ICICI Bank 15,858.02Cr 9,17,724.24Cr
HUL 11,947.67Cr 5,86,516.72Cr
TCS 10,058.28Cr 15,46,207.79Cr
ITC 2,555.35Cr 5,96,828.28Cr

इस एक कंपनी को नुकसान
एक ओर जहां सेंसेक्स की टॉप-10 में से नौ कंपनियों ने अपने निवेशकों को फायदा कराया, तो इनमें शामिल इंफोसिस (Infosys) एक मात्र ऐसी कंपनी रही, जो बाजार की बहार में भी नुकसान में रही. दरअसल, आईटी दिग्गज कंपनी Infosys Market Cap 18,477.50 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ कम होकर 7,71,674.33 करोड़ रुपये पर आ गया. 

रिलायंस का नंबर-1 पर कब्जा कायम
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Relaicne Industries) मार्केट वैल्यू के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी बनी रही. इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एलआईसी, आईटीसी और एचयूएल का नाम शामिल रहा. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement