बीते सप्ताह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्टेड टॉप-10 में से 8 कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन (MCap) में बढ़ोतरी देखने को मिली. आंकड़ों को देखें तो सेंसेक्स (Sensex) की इन कंपनियों को 1,81,209.89 करोड़ रुपये का फायदा हुआ. इस दौरान LIC के शेयरहोल्डर्स को जबर्दस्त फायदा हुआ है. देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी के मार्केट कैप में 19,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का उछाल आया.
यहां पहुंचा एलआईसी का MCap
बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, बीते सप्ताह आई बढ़त के चलते भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 19,797.24 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,47,841.46 करोड़ रुपये हो गया. फायदे वाली कंपनियों में हालांकि, हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) सबसे आगे रही. इसके मार्केट कैप में जोरदार 50,058.05 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई और यह बढ़कर 5,86,422.74 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) की वैल्यू भी 35,956.8 करोड़ रुपये बढ़कर 5,25,656.96 करोड़ रुपये हो गई.
इन कंपनियों के निवेशकों को लाभ
इस दौरान एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का मार्केट कैपिटलाइजेशन 23,940.12 करोड़ रुपये बढ़कर 7,75,832.15 करोड़ रुपये, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का MCap 19,232.55 करोड़ रुपये बढ़त के साथ 4,35,922.66 करोड़ रुपये हो गया. इसके अलावा इन्फोसिस के मार्केट कैप में 15,126.4 करोड़ रुपये की तेजी दर्ज की गई और यह 6,37,033.78 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
एयरटेल को 12,000 करोड़ का फायदा
पिछले एक सप्ताह में भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का मार्केट कैप भी 12,000.08 करोड़ रुपये बढ़कर 3,81,833.20 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसके अलावा एचडीएफसी (HDFC) भी फायदे में रही और इसकी वैल्यू में 5,098.65 करोड़ रुपये की इजाफा हुआ, जिसके बाद इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन उछलकर 4,06,213.61 करोड़ रुपये हो गया है.
TCS-Reliance को बड़ा घाटा
अब बात करते हैं बीते सप्ताह घाटे में रही कंपनियों की, तो सेंसेक्स की दो बड़ी कंपनियां TCS और Reliance को नुकसान उठाना पड़ा है. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का पूंजीकरण 18,770.93 करोड़ रुपये घटकर 11,94,625.39 करोड़ रुपये पर आ गया. जबकि मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) का MCap 11,805.14 करोड़ रुपये का होकर 16,17,879.36 करोड़ रुपये रह गया है.
Sensex में तीन फीसदी तेजी
बीते सप्ताह बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,573.91 अंक या 2.97 फीसद बढ़त में रहा था. इंडेक्स की टॉप-10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज नुकसान के बाद भी सबसे ज्यादा मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एलआईसी, एसबीआई, एचडीएफसी और भारती एयरटेल का स्थान रहा.