भारत का सबसे बड़ा आईपीओ (LIC IPO) लाने के बाद एलआईसी के शेयर (LIC Share) मंगलवार को बाजार में लिस्ट हो गए. हालांकि एलआईसी के आईपीओ में पैसे लगाने वाले इन्वेस्टर्स के लिए यह शुरुआत ठीक नहीं रही. एलआईसी के शेयर बीएसई (BSE) पर 8.62 फीसदी के भारी-भरकम डिस्काउंट के साथ लिस्ट (LIC IPO Discount Listing) हुए. इसके चलते पहले ही दिन एलआईसी के इन्वेस्टर्स (LIC Investors) को चूना लग गया. डिस्काउंट लिस्टिंग के बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर मीम्स (LIC IPO Memes) की बाढ़ आ गई. सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के मीम्स बनाकर मजे लेने लग गए.
इतने नुकसान में एलआईसी के इन्वेस्टर्स
एलआईसी के शेयर लिस्टिंग से पहले बीएसई पर प्री-ओपन सेशन (Pre-Open Session) में एक समय 13 फीसदी तक गिर गए थे. इसके बाद जब सरकारी बीमा कंपनी के शेयरों में ट्रेड शुरू हुआ तो यह 8.62 फीसदी यानी 81.80 रुपये गिरकर 867.20 रुपये पर ओपन हुआ. बाद में इसमें थोड़ी रिकवरी देखी गई. दिन के 11 बजे यह स्टॉक लिस्टिंग प्राइस (LIC IPO Listing Price) की तुलना में करीब 4 फीसदी की बढ़त के साथ 902.45 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. हालांकि यह अभी भी इश्यू प्राइस (LIC IPO Issue Price) से करीब 5 फीसदी गिरा हुआ है. इसका मतलब हुआ कि आईपीओ में पैसे लगाने वाले इन्वेस्टर्स अभी भी करीब 5 फीसदी के नुकसान में हैं. एलआईसी के आईपीओ के लिए 902-949 रुपये का प्राइस बैंड (LIC IPO Price Band) सेट किया गया था.
मिनटों में आ गई मीम्स की बाढ़
कई यूजर्स फिल्मों के सीन पर मीम्स बनाने लगे. दर्जनों यूजर्स ने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें एलआईसी आईपीओ को 'नरक' बताते हुए पैसे लगाने पर अफसोस जताया गया. एक यूजर ने लिखा, स्टॉक मार्केट में आईपीओ की लिस्टिंग के बाद एलआईसी के शेयरहोल्डर्स...इसके साथ शेयर की गई तस्वीर में लिखा है, 'क्यों आ गया मैं इस नरक में?'
एक यूजर ने लिखा...एलआईसी प्रीमियम लेती है, देती नहीं है. इसी तरह सोशल मीडिया पर मिनटों में सैंकड़ों मीम्स वायरल होने लग गए. यहां देखें एलआईसी आईपीओ पर बन रहे कुछ मजेदार मीम्स...