scorecardresearch
 

LIC IPO पर सरकार का सेबी को अल्टीमेटम, 3 हफ्ते में खत्म करें पूरा काम

LIC IPO: सरकार ने सेबी से कहा है कि इस डील को लेकर 10 बैंकर काम कर रहे हैं और वे किसी भी तरह के सवाल का जवाब देने के लिए 24/7 उपलब्ध हैं. सरकार ने साथ ही कहा है कि LIC IPO को लेकर 'साफ-सुथरा' ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस जमा किया जाएगा.

Advertisement
X
LIC
LIC
स्टोरी हाइलाइट्स
  • डील पर 10 मर्चेंट बैंकर कर रहे हैं काम
  • केवल LIC IPO पर है अधिकारियों का ध्यान

भारत सरकार ने रेगुलेटर्स से लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) के ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्ट्स के रिव्यू का काम जल्द-से-जल्द पूरा कर लेने को कहा है. इसकी वजह यह है कि सरकार चालू वित्त वर्ष में हर हाल में देश का सबसे बड़ा आईपीओ (LIC IPO) लाने की कोशिशों में लगी है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात कही गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार ने सेबी से जरूरी प्रक्रिया को तीन हफ्ते में पूरा कर लेने को कहा है जबकि आम तौर पर इस प्रक्रिया में 75 दिन तक का समय लग जाता है.

Advertisement

डील के लिए 10 बैंकर कर रहे हैं काम
रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने सेबी से कहा है कि इस डील को लेकर 10 बैंकर काम कर रहे हैं और वे किसी भी तरह के सवाल का जवाब देने के लिए 24/7 उपलब्ध हैं. सरकार ने साथ ही कहा है कि LIC IPO को लेकर 'साफ-सुथरा' ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस जमा किया जाएगा. 

केवल LIC IPO पर है अधिकारियों का ध्यान
बकौल रिपोर्ट्स, Air India की बिक्री प्रक्रिया पूरी होने के बाद सरकार का विनिवेश विभाग (Disinvestment Department) केवल देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी के आईपीओ पर ध्यान दे रहा है और चालू वित्त वर्ष में प्राइवेटाइजेशन से जुड़े अन्य प्लान पर उतना ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

कब तक सबमिट हो जाएंगे दस्तावेज
सरकारी सूत्रों के मुताबिक अगले कुछ दिनों में सरकार सेबी के समक्ष ड्राफ्ट प्रॉसपेक्टस जमा कर सकती है. सरकार कई मौकों पर एलआईसी को लिस्ट करने का अपना संकल्प जता चुकी है. 

Advertisement

LIC भी सफलता के लिए लगा रही जोर
देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी LIC अपने आईपीओ को पूरी तरह सफल बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. देश में कुल लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसीज में एलआईसी का 65 फीसदी मार्केट शेयर है.

Advertisement
Advertisement