LIC IPO: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के आईपीओ के लिए सरकार ने एक कदम और आगे बढ़ाया है. एलआईसी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के प्रबंधन के लिए 10 मर्चेंट बैंकरों की नियुक्ति कर दी गई है.
विनिवेश विभाग की वेबसाइट पर डाले गए एक सर्कुलर के अनुसार, इस विशाल आईपीओ के प्रबंधन के लिए जिन बैंकरों का चयन किया गया है उनमें गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी ऐंड सिक्योरिटीज इंडिया, एसबीआई कैपिटल मार्केट, जेएम फाइनेंशियल, एक्सिस कैपिटल, बोफा सिक्योरिटीज, जेपी मॉर्गन इंडिया, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लि. शामिल हैं.
क्या कहा DIPAM सचिव ने
निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने ट्वीट किया कि सरकार ने एलआईसी के आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड प्रबंधकों तथा अन्य सलाहकारों का चयन कर लिया है. विनिवेश विभाग ने मर्चेंट बैंकरों की नियुक्ति के लिए 15 जुलाई को आवेदन मांगे थे. इसके बाद 16 मर्चेंट बैंकरों ने एलआईसी के आईपीओ के प्रबंधन के लिए प्रजेंटेशन दिया था.
सबसे बड़ा आईपीओ हो सकता है
गौरतलब है कि एलआईसी का आईपीओ लाने के लिए जोर-शोर से तैयारी चल रही है. इस वित्त वर्ष के अंत यानी जनवरी से मार्च 2022 के बीच एलआईसी का आईपीओ आ सकता है. यह भारत का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ हो सकता है और इससे एलआईसी कम से कम 90,000 करोड़ रुपये जुटा सकती है.
सरकार एलआईसी की ज्यादा से ज्यादा 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है. अभी इसमें सरकार की 100 फीसदी हिस्सेदारी है.