scorecardresearch
 

LIC IPO Share Allotment: आज अलॉट होंगे एलआईसी के शेयर, ऐसे चेक करें अपना स्टेटस

देश के सबसे बड़े Mega IPO यानी LIC IPO के शेयरों का अलॉटमेंट आज होने जा रहा है. तो यहां बताए गए स्टेप्स से आप इसके स्टेटस को चेक कर सकते हैं. पॉलिसी होल्डर्स भी जान सकते हैं कि उन्हें शेयर मिले या नहीं.

Advertisement
X
चेक करें LIC IPO Allotment Status
चेक करें LIC IPO Allotment Status
स्टोरी हाइलाइट्स
  • BSE, KFin की साइट पर होगा चेक
  • पड़ेगी PAN Card नंबर की जरूरत

भारतीय जीवन बीमा निगम  का आईपीओ (LIC IPO) 9 मई को बंद हुआ. इस आईपीओ को 2.95 गुना सब्सक्राइब किया गया. अब इसके शेयर का अलॉटमेंट आज गुरुवार को होना है. यहां आप जान सकते हैं कि आपको शेयर अलॉट हुए या नहीं. कैसे इसका स्टेटस चेक करना है यह हम आपको बताएंगे. बस आपको फॉलो करने होंगे कुछ आसान स्टेप्स - 

Advertisement

BSE की साइट पर चेक करें LIC IPO Allotment Status

आप बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की साइट पर जाकर एलआईसी के शेयर अलॉटमेंट का स्टेटस चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको ये 6-स्टेप फॉलो करने होंगे.

1-सबसे पहले आप इस एड्रेस पर विजिट करें https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx
2- इसके बाद आप इश्यू टाइप में से Equity का चुनाव करें, दूसरा ऑप्शन आपको Debt दिखाई देगा, उसे छोड़ दें...
3-अब आपसे आईपीओ का नाम पूछा जाएगा, ड्रॉप डाउन मेन्यू में से LIC का चुनाव करें.
4-अब आप अपने आईपीओ का एप्लीकेशन नंबर डालें.
5-आप एप्लीकेशन नंबर की जगह PAN Card नंबर डालकर भी अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं.
6-अब आपको 'I am not a Robot' पर क्लिक करके, Submit पर क्लिक करना है.

एलआईसी के पॉलिसी होल्डर और एम्प्लॉइज दोनों इस तरीके से अपने शेयर अलॉटमेंट स्टेटस को चेक कर सकते हैं. LIC IPO में सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन इन्हीं दो पोर्शन के शेयर हुए हैं. पॉलिसी होल्डर्स की कैटेगरी में 6.12 गुना और एम्प्लॉइज की कैटेगरी में 4.4 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. वैसे LIC Share Allotment Status चेक करने का एक और तरीका है.

Advertisement

KFin Technologies की साइट पर चेक करें LIC IPO Allotment Status

एलआईसी आईपीओ की रजिस्ट्रार कंपनी KFin Technologies Private Limited है. ऐसे मे आप कंपनी की साइट पर जाकर भी शेयर अलॉटमेंट का स्टेटस चेक कर सकते हैं.

1-सबसे पहले आप कंपनी की साइट पर विजिट करें https://kcas.kfintech.com/ipostatus
2-अब आप LIC IPO टैब पर क्लिक करें, ये साइट पर आपको अलग से दिखेगा.
3-अब आपको तीन विकल्प में से एक का चुनाव करना होगा. यानी आप अपने एप्लीकेशन नंबर, क्लाइंट आईडी या पैन आईडी में से एक का चुनाव कर सकते हैं.
4-अब आप अपने एप्लीकेशन टाइप का चुनाव करें. इसमें दो ऑप्शन ASBA और non-ASBA मिलेंगे.
5-अब आपको अपनी डिटेल्स भरनी होंगी.
6-इसके बाद आपसे Captcha डालने के लिए कहा जाएगा, और फिर आपको बस Submit पर क्लिक करना है.

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement