scorecardresearch
 

LIC IPO Update: सरकार ने फाइल किया अपडेटेड ड्राफ्ट, आज ही मिल सकती है सेबी की मंजूरी

LIC IPO पहले मार्च में ही आ जाने का अनुमान था. हालांकि बाजार में जारी सुस्ती के चलते इसमें लगातार देरी हुई है. एलआईसी आईपीओ के साइज को भी इसी कारण दो बार कम किया जा चुका है.

Advertisement
X
फाइल हुआ संशोधित ड्राफ्ट
फाइल हुआ संशोधित ड्राफ्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 5 फीसदी से कम रहेगा LIC IPO का साइज
  • इसी सप्ताह सेबी के पास जमा होगा RHP

LIC IPO: सरकार ने बहुप्रतीक्षित एलआईसी आईपीओ के लिए सोमवार को बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास संशोधित ड्राफ्ट (LIC IPO Draft) जमा करा दिया. यह संशोधित ड्राफ्ट एलआईसी आईपीओ के अनुमानित आकार में की गई कटौती को लेकर है. सरकार से जुड़े सूत्रों ने इसकी जानकारी दी.

Advertisement

आईपीओ में हो चुकी है महीनों की देरी

ऐसा माना जा रहा है कि बाजार नियामक सेबी एलआईसी आईपीओ के अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रोस्पेक्टस (DRHP) को आज ही मंजूरी दे सकता है. सरकार इसके बाद इसी सप्ताह आईपीओ का रेड हेरिंग प्रोस्पेक्टस भी सेबी के पास जमा करा सकती है. एलआईसी आईपीओ के लॉन्च होने में पहले ही कई महीनों की देरी हो चुकी है. रूस-यूक्रेन जंग (Russia-Ukraine War) समेत कई कारणों से बाजार में पिछले कुछ समय से बिकवाली का दौर चल रहा है. इसी कारण एलआईसी आईपीओ में देरी हो रही है.

पहले ड्राफ्ट में इतना था आईपीओ का साइज

सरकारी बीमा कंपनी का यह आईपीओ सरकार के विनिवेश के लक्ष्य को पूरा करने के लिए काफी महत्वपूर्ण है. हालांकि सरकार अभी के बाजार के हालात को देखकर आईपीओ लॉन्च करने में देरी कर रही है. पहले बताया जा रहा था कि प्रस्तावित आईपीओ में सरकार करीब 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचने वाली है. हालांकि बाजार के बदले हालात को देखते हुए सरकार ने पब पहला ड्राफ्ट जमा किया तो सेबी से 5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की ही अनुमति ली. अब इसे और छोटा करने की तैयारी है.

Advertisement

अब इतना छोटा होगा एलआईसी आईपीओ

सूत्रों के अनुसार, सरकार ने अब एलआईसी आईपीओ का साइज 5 फीसदी से घटाकर 3.5 फीसदी करने की तैयारी में है. इस तरह अब इस आईपीओ का साइज कम होकर करीब 21 हजार करोड़ रुपये रह सकता है. हालांकि इसके बाद भी एलआईसी आईपीओ के नाम भारत के सबसे बड़े आईपीओ का रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा. सरकार से जुड़े सूत्रों का कहना है कि बाजार के हालात सुधरने पर आईपीओ में 5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की भी पेशकश की जा सकती है.

Advertisement
Advertisement