अलग अलग कारणों से हुई महीनों की देरी के बाद अब आखिरकार देश के सबसे बड़े आईपीओ ( Biggest IPO of India) के आने का रास्ता साफ हो चुका है. सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी का आईपीओ (LIC IPO) रिटेल इन्वेस्टर्स (Retail Investors) के लिए 4 मई को खुलने वाला है और बिडिंग के लिए 9 मई तक खुला रहेगा. . एलआईसी के इस मेगा आईपीओ (LIC Mega IPO) के लिए 902 रुपये से 949 रुपये का प्राइस बैंड (LIC IPO Price Band) तय किया गया है. इस आईपीओ में एक लॉट (LIC IPO Lot) में 15 शेयर होंगे.
एलआईसी आईपीओ में इतना डिस्काउंट
कंपनी के बोर्ड ने एलआईसी आईपीओ में कर्मचारियों के लिए 45 रुपये का और एलआईसी के पॉलिसीहोल्डर्स के लिए 60 रुपये का डिस्काउंट तय किया है. एंकर इन्वेस्टर्स (Anchor Investors) के लिए एलआईसी आईपीओ 2 मई को ही खुल जाएगा. शेयर मार्केट में एलआईसी आईपीओ की लिस्टिंग 17 मई को होने वाली है. सरकार ने बाजार के हालात को देखते हुए इस आईपीओ का साइज कम कर दिया है. अब सरकार एलआईसी में अपनी 3.5 फीसदी हिस्सेदारी कम करने वाली है. इस आईपीओ के जरिए सरकार 21 हजार करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. साइज कम होने के बाद भी यह भारत के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होने जा रहा है.
लैप्स पॉलिसी पर भी मिलेगा डिस्काउंट
अगर आपके पास एलआईसी की कोई ऐसी पॉलिसी है, जो किसी कारण से लैप्स हो गई है, तब भी आप आईपीओ में डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं. एलआईसी ने आईपीओ को लेकर एक FAQ में लोगों के सवालों को दूर करने का प्रयास किया है. उसमें बताया गया है कि पॉलिसी लैप्स हो जाने पर भी आईपीओ के लिए अप्लाई किया जा सकता है. एलआईसी के अनुसार, अगर कोई पॉलिसी मैच्योर नहीं हुई है या उसे सरेंडर नहीं किया गया है या बीमाधारक की मौत नहीं हुई है, तो पॉलिसीहोल्डर को रिजर्वेशन और डिस्काउंट का लाभ मिलेगा.
बच्चों की पॉलिसी पर इन्हें मिलेगा लाभ
डिस्काउंट के ऐलान के बाद लोगों के मन में यह सवाल भी उठ रहा है कि अगर बच्चों के नाम पर पॉलिसी है तो आईपीओ पर मिल रही छूट का लाभ किसे मिलेगा. एलआईसी की वेबसाइट पर उपलब्ध प्रश्नोत्तरी में इस बारे में बताया गया है कि माइनर की पॉलिसी के मामले में प्रपोज करने वाले को पॉलिसी ऑनर माना जाता है. इस तरह जिन्होंने भी पॉलिसी प्रपोज की है, वे पॉलिसीहोल्डर हैं और वे रिजर्वेशन और डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं.
ज्वाइंट पॉलिसी में किसी एक को ही छूट
ऐसा ही एक सवाल यह है कि अगर ज्वाइंट पॉलिसी (Joint Policy) हो तो क्या पति-पत्नी दोनों को रिजर्वेशन का लाभ मिलेगा. इसके जवाब में एलआईसी ने बताया है कि दोनों में से कोई एक ही पॉलिसीहोल्डर रिजर्वेशन पोर्शन (Policyholder Reservation Portion) के लिए अप्लाई कर सकते हैं. दूसरे पार्टनर नॉर्मल रिटेल कैटेगरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ऐसे पॉलिसीहोल्डर्स में से जो रिजर्वेशन कैटेगरी में अप्लाई करेंगे, उन्हें डिस्काउंट का भी लाभ मिलेगा.
ग्रुप एलआईसी पॉलिसी पर नहीं मिलेगा लाभ
अगर आपके पास एलआईसी की कोई ग्रुप पॉलिसी है, तो आप इस आईपीओ में रिजर्वेशन या डिस्काउंट का लाभ नहीं उठा सकते हैं. एलआईसी ने साफ किया है कि ग्रुप पॉलिसी के पॉलिसीहोल्डर्स आगामी आईपीओ में रिजर्वेशन के पात्र नहीं होंगे. इसका मतलब हुआ कि अगर आपको आपकी कंपनी की ओर से एलआईसी की ग्रुप पॉलिसी मिली है, तो आप इस पॉलिसी के आधार पर रिजर्वेशन और डिस्काउंट का लाभ उठाने के पात्र नहीं हैं.
ऐसे पॉलिसीहोल्डर्स को भी नहीं मिलेगा कोई लाभ
सरकारी बीमा कंपनी ने साफ किया है कि देश के सबसे बड़ी आईपीओ में दी जा रही छूट और रिजर्वेशन का लाभ उठाने के लिए भारतीय नागरिकता जरूरी है. एफएक्यू के अनुसार, जो पॉलिसीहोल्डर एनआरआई हैं या भारत में नहीं रहते हैं, उन्हें आईपीओ में रिजर्वेशन औ डिस्काउंट का लाभ नहीं मिलेगा. इन दो कैटगरी को छोड़ एलआईसी के बाकी सारे पॉलिसीहोल्डर खास छूट का लाभ उठा सकते हैं.