scorecardresearch
 

The Great Indian IPO: कब आएगा LIC का आईपीओ? बस कुछ ही देर में मिलेगी जानकारी

LIC IPO Latest Update: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी का आईपीओ लाने के लिए सेबी के पास ड्राफ्ट पहले ही जमा किया जा चुका है. ऐसा माना जा रहा है कि सेबी से इस ड्राफ्ट को अगले महीने की शुरुआत में मंजूरी मिल सकती है. मंजूरी मिलते ही आईपीओ लाने का रास्ता साफ हो जाएगा.

Advertisement
X
अगले महीने आ रहा आईपीओ
अगले महीने आ रहा आईपीओ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अगले महीने आने वाला है LIC IPO
  • ड्राफ्ट को जल्द मिल सकती है सेबी की मंजूरी

LIC Chairman Press Conference: देश के सबसे बड़े आईपीओ (LIC IPO) का इंतजार अब समाप्त होने वाला है. सेबी के पास एलआईसी आईपीओ का ड्राफ्ट (LIC IPO Draft) जमा होने के बाद इन्वेस्टर्स की निगाहें इसी पर टिकी हुई हैं. हर किसी को यह जानने की जल्दी है कि आखिर कब यह आईपीओ ओपन मार्केट के दरवाजे पर दस्तक देने वाला है. आज इससे जुड़े तमाम कयासों पर विराम लगने वाला है. अभी से थोड़ी देर में एलआईसी के चेयरमैन प्रेस कांफ्रेंस करने वाले हैं.

Advertisement

इन सवालों के मिलेंगे जवाब

एलआईसी के द्वारा दिए गए अपडेट के अनुसार, चेयरमैन एमआर कुमार (LIC Chairman MR Kumar) शाम 3 बजे एक प्रेस कांफ्रेंस करने वाले हैं. इस कांफ्रेंस में एलआईसी आईपीओ की तारीख का आधिकारिक ऐलान किया जा सकता है. इसके अलावा इस आईपीओ से जुड़े सारे अहम सवालों के जवाब चेयरमैन की इस बहुप्रतीक्षित प्रेस कांफ्रेंस मे मिल जाने की उम्मीद है. मसलन आईपीओ में प्राइस बैंड (LIC IPO Price Band) क्या होगा, लॉट का साइज (LIC IPO Lot Size) क्या रहेगा, बीमाधारकों (Policy Holders) और कंपनी के कर्मचारियों को कितना डिस्काउंट मिलेगा, इन सवालों को लेकर बाजार गर्म है.

रिकॉर्ड बनाएगा LIC IPO

सरकार के लिए यह आईपीओ कई लिहाज से अहम हो गया है. सरकार को विनिवेश (Disinvestment) के साथ ही फिस्कल डेफेसिट (Fiscal Deficit) कम करने के लिए इस आईपीओ की बड़ी जरूरत है. इन्हीं कारणों से सरकार हर हाल में मार्च में यह आईपीओ लाना चाहती है. अभी अनुमान है कि यह आईपीओ 60 से 65 हजार करोड़ रुपये तक का हो सकता है. इसके जरिए सरकार अपनी 5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने का प्रयास करेगी. यह भारत के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ होने जा रहा है.

Advertisement

अभी लग रहे ऐसे कयास

इससे पहले खबरों में बताया जा रहा है कि एलआईसी आईपीओ 11 मार्च को आ सकता है. खबरों के अनुसार, बाजार नियामक सेबी (Sebi) ड्राफ्ट को मार्च के पहले सप्ताह में मंजूरी दे सकता है. इसका प्राइस बैंड 2000-2100 रुपये हो सकता है. यह भी बताया जा रहा है एलआईसी आईपीओ के एक लॉट में 7 शेयर होंगे. बहरहाल, कुछ देर में ही तमाम अटकलों पर विराम लग जाने वाला है.

 

Advertisement
Advertisement