लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) देश के लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कई तरह के इंवेस्टमेंट ऑप्शन उपलब्ध कराता है. अगर आप बंपर रिटर्न के साथ एश्योर्ड बेनिफिट वाले प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो LIC का एक प्लान आपके सर्च को खत्म कर सकता है. इस प्लान का नाम एलआईसी जीवन शिरोमणि प्लान (LIC Jeevan Shiromani Plan) है.
इस प्लान के बारे में जानिए
LIC का जीवन शिरोमणि प्लान (LIC's Jeevan Shiromani Plan) एक नॉन-लिंक्ड, पार्टिसिपेंटिंग, इंडिविजुअल, लाइफ एश्योरेंस सेविंग प्लान है. यह लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट मनी बैक लाइफ इंश्योरेंस प्लान है. यह प्लान हाई नेट-वर्थ इंडिविजुअल्स के लिए है.
कम-से-कम इतने सम-इंश्योर्ड के लिए ले सकते हैं प्लान
आप एलआईसी का यह प्लान लेना चाहते हैं तो आपको कम-से-कम एक करोड़ रुपये के बेसिक सम एश्योर्ड के साथ यह प्लान लेना होगा. इसमें मैक्सिमम सम एश्योर्ड की कोई लिमिट नहीं है. आप सालाना, छमाही, तिमाही और मंथली बेसिस पर इस प्लान के प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं.
कितनी होनी चाहिए उम्र
LIC's Jeevan Shiromani Plan खरीदने के लिए व्यक्ति की उम्र 18 साल होनी चाहिए. 45 साल से कम उम्र का व्यक्ति 20 साल के टर्म के लिए यह पॉलिसी ले सकता है. वहीं 45-48 साल तक की आयु वाले लोग अधिकतम 18 साल के टर्म के लिए पॉलिसी ले सकते हैं. 48 साल से 51 साल की आयु का व्यक्ति अधिकतम 16 साल के लिए यह पॉलिसी ले सकता है. वहीं, 55 साल तक का व्यक्ति अधिकतम 14 साल की पॉलिसी टर्म के साथ यह प्लान ले सकता है.
इस तरह स्पष्ट है कि कोई भी व्यक्ति 14,16,18,20 साल के पॉलिसी टर्म के साथ यह प्लान ले सकता है.
ले सकते हैं लोन भी
इस प्लान के साथ लोन फैसिलिटी भी अवेलेबल है. कम-से-कम एक साल के प्रीमियम का भुगतान करने के बाद आप लोन ले सकते हैं. आप प्लान से जुड़े टर्म्स के मुताबिक ही लोन ले सकते हैं.
एक करोड़ के सम इंश्योर्ड के लिए इतना भरना होगा प्रीमियम
LIC Calculator के मुताबिक 29 साल का कोई व्यक्ति अगर 20 साल के लिए यह पॉलिसी लेता है तो उसे 16 साल तक प्रीमियम भरना होगा. उसे पहले साल हर महीना टैक्स सहित 61,438 रुपये का प्रीमियम भरना होगा. वहीं, दूसरे साल से व्यक्ति को हर महीना 60,114.82 रुपये का प्रीमियम जमा करना होगा. मेच्योरिटी पर आपको 1,34,50,000 रुपये मिलेंगे. पॉलिसीहोल्डर्स को सरवाइवल बेनिफिट भी मिलता है. इसके अलावा पॉलिसी टर्म के दौरान पॉलिसीहोल्डर की मौत होने पर एक निश्चित सम-इंश्योर्ड नॉमिनी को मिल जाता है.