LIC Jeevan Umang Policy: देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) देश के लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर समय-समय पर पॉलिसी लॉन्च करती है. कंपनी की जीवन उमंग पॉलिसी (LIC Jeevan Umang Policy) भी इनमें शामिल है. यह एक नॉन-प्रॉफिट और होल लाइफ एश्योरेंस पॉलिसी है. इस पॉलिसी के तहत पॉलिसीहोल्डर को लाइफ कवर के साथ-साथ इनकम का बेनिफिट भी मिलता है.
इस पॉलिसी के बारे में जान लीजिए
इस पॉलिसी की खास बात ये है कि इसके तहत आपको 100 साल तक की कवरेज मिल जाती है. यह लंबी अवधि की इंवेस्टमेंट पॉलिसी है, जिसमें एक समय के बाद पॉलिसीहोल्डर के अकाउंट में तय धनराशि आने लगती है.
रोज 44 रुपये की बचत से 28 लाख का फायदा
अगर आपको LIC की Jeevan Umang Policy के तहत करीब 28 लाख रुपये का बेनिफिट हासिल करना है तो इसके लिए आपको हर महीने महज 1,302 रुपये का प्रीमियम जमा करना होगा. इस तरह हर दिन आपको करीब 44 रुपये की बचत करनी होगी.
30 साल में इतनी रकम का प्रीमियम भरना होगा
हर महीने के 1,302 रुपये के प्रीमियम के हिसाब से आपको सालाना 15,624 रुपये का निवेश इस स्कीम में करना होगा. अगर आप 30 साल के लिए यह पॉलिसी लेते हैं तो आपको करीब 4.68 लाख रुपये का निवेश करना होगा. मेच्योरिटी के बाद LIC आपको हर साल 40 हजार रिटर्न करेगी. ऐसे में आप 30 से 100 साल के बीच करीब 27.60 लाख रुपये का कुल रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं.
मिनिमम इतने सम-इंश्योर्ड के साथ ले सकते हैं पॉलिसी
अगर आप यह पॉलिसी लेना चाहते हैं तो आप मिनिमम 2 लाख रुपये के सम-इंश्योर्ड के लिए यह पॉलिसी खरीद सकते हैं. पॉलिसी की अवधि 100 साल तक की हो सकती है. आप प्रीमियम के भुगतान के लिए 15, 20, 25 और 30 साल में से कोई एक टर्म सेलेक्ट कर सकते हैं.
किसी की उम्र अगर 90 दिन से ज्यादा है तो उसके नाम से यह पॉलिसी ली जा सकती है. वहीं, यह पॉलिसी लेने के लिए अधिकतम आयु सीमा 55 साल की है.