scorecardresearch
 

LIC IPO को लेकर आया ये बड़ा अपडेट, महीने के अंत खुलने की उम्मीद

LIC IPO को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. इस आईपीओ के इसी महीने के अंत तक खुलने की उम्मीद है. जबकि सरकार इसे 12 मई तक लिस्ट कराने का लक्ष्य लेकर चल रही है.

Advertisement
X
जल्द आएगा LIC IPO
जल्द आएगा LIC IPO
स्टोरी हाइलाइट्स
  • होनी है कंपनी के बोर्ड की बैठक
  • FY22 के परिणामों पर होगी चर्चा
  • 12 मई तक लिस्टिंग कराने का लक्ष्य

LIC IPO आने की सुगबुगाहट फिर तेज हो चली है. देश के अब तक के सबसे बड़े आईपीओ (The Greatest IPO)को लेकर अपडेट सामने आया है कि बीमा कंपनी इससे जुड़े संशोधित दस्तावेज दोबारा फाइल कर सकती है. जानें क्या है पूरा मामला...

Advertisement

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के बोर्ड सदस्य इस हफ्ते के आखिर में कंपनी के FY22 के वित्तीय लेखे-जोखे पर विचार-विमर्श कर सकते हैं. ईटी ने इस घटनाक्रम से जुड़े सूत्रो के हवाले से खबर दी है कि बैठक के बाद बीमा कंपनी अगले हफ्ते के मध्य तक LIC IPO से जुड़े संशोधित दस्तावेज दाखिल कर सकती है.

12 मई तक लिस्टिंग संभव
आईपीओ से जुड़े संशोधित दस्तावेज जमा होने के बाद, इसके लिए रोडशो शुरू हो जाएंगे. इस आईपीओ के इसी महीने के अंत तक आने की उम्मीद है. पहले ये आईपीओ मार्च 2022 के अंत तक आना था. सरकार इस आईपीओ को जल्द से जल्द पूरा करना चाहती है. सरकारी सूत्रों के मुताबिक LIC की शेयर बाजारों में लिस्टिंग (LIC Listing) 12 मई तक पूरी की जानी है.

बोर्ड देगा वित्तीय परिणामों को मंजूरी
सूत्रों ने जानकारी दी है कि कंपनी का बोर्ड सालाना वित्तीय परिणामों को मंजूरी देने के बाद बीमा नियामक IRDAI को सूचित करेगा. इसके बाद आईपीओ के संशोधित दस्तावेज जमा किए जाएंगे. 

Advertisement

सरकार घटाएगी 5% हिस्सेदारी
LIC IPO के ड्राफ्ट पेपर्स के मुताबिक इस आईपीओ के माध्यम से सरकार कंपनी में अपनी  5% हिस्सेदारी कम करने जा रही है. अगर इस आईपीओ को बाजार से शानदार प्रतिक्रिया मिलती है तो सरकार कंपनी में अपनी 2% हिस्सेदारी और बेच सकती है. इस आईपीओ में कंपनी के बीमा पॉलिसी धारकों के लिए भी एक हिस्सा अलग से रखा गया है.

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement