scorecardresearch
 

Mega IPO के बावजूद Reliance, TCS से ऐसे पीछे रह जाएगी LIC!

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC का आईपीओ लॉन्च होने जा रहा है. इसकी अब सारी डिटेल सामने आ चुकी है. लेकिन क्या आपको पता है कि Mega IPO होने के बावजूद एलआईसी, शेयर बाजार में की 4 प्रमुख कंपनियों से पीछे रहने वाली है.

Advertisement
X
4 कंपनियों से पीछे रह जाएगी LIC
4 कंपनियों से पीछे रह जाएगी LIC
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 6 लाख करोड़ रुपये होगा LIC MCap
  • 9 मई को बंद होगा IPO, 17 को लिस्टिंग

एलआईसी का आईपीओ (LIC IPO Launch Date) 4 मई को लॉन्च होने जा रहा है. ये देश में अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होने वाला है. लेकिन इसके बावूजद एलआईसी शेयर बाजार में 4 प्रमुख कंपनियों से पिछड़ने वाली है.

Advertisement

6 लाख करोड़ रुपये होगा LIC MCap

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी के आईपीओ के लिए 902-949 रुपये का प्राइस बैंड (LIC IPO Price Band) तय किया गया है. शेयर के अपर बैंड प्राइस के हिसाब से कंपनी का मार्केट वैल्यूएशन करीब 6.02 लाख करोड़ रुपये बैठता है. ऐसे में कंपनी के लिस्ट होने के बाद एलआईसी का एमकैप यही होगा.

दूसरी तरफ एलआईसी आईपीओ को लेकर बाजार का रुख अभी सामान्य है. इसके शेयर का मौजूदा जीएमपी (ग्रे मार्केट प्राइस) (LIC IPO GMP) सिर्फ 4.21% ही है. ऐसे में इसके शेयर बहुत ज्यादा प्रीमियम पर लिस्ट नहीं होने की संभावना है.

इन कंपनियों का MCap एलआईसी से ज्यादा

बाजार में LIC से ज्यादा वैल्यूएशन वाली 4 कंपनियों हैं. सबसे ज्यादा मार्केट कैपिटलाइजेशन (एमकैप) वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है. बीएसई पर इसका एमकैप 18,79,237.38 करोड़ रुपये है. इसके बाद टीसीएस का एमकैप 13,03,097.97 करोड़ रुपये, एचडीएफसी बैंक का 7,61,341.60 करोड़ रुपये और इंफोसिस लिमिटेड का 6,53,403.94 करोड़ रुपये है.

Advertisement

इस तरह एलआईसी अगर अपने आईपीओ शेयर प्राइस पर ही लिस्ट होती है, तो वह मार्केट वैल्यूएशन के हिसाब से देश की 5वीं ऐसी कंपनी होगी जिसका एमकैप  6 लाख करोड़ रुपये से अधिक होगा.

9 मई को बंद, 17 को लिस्टिंग

एलआईसी का आईपीओ 4 मई को खुलने के बाद  9 मई को बंद होगा. वहीं इसके शेयर बाजार में 17 मई को लिस्ट होने हैं. कंपनी ने पॉलिसी होल्डर्स और कर्मचारियों के लिए आईपीओ में निवेश करने पर क्रमश: 60 रुपये और 45 रुपये प्रति शेयर छूट देने का भी ऐलान किया है.

ये भी पढ़ें: 

 

Advertisement
Advertisement