scorecardresearch
 

अडानी ग्रुप में निवेश से LIC को तगड़ा झटका, 50 दिन में 50000 करोड़ का नुकसान!

LIC notional loss: बीते साल 31 दिसंबर 2022 को बीमा दिग्गज का निवेश मूल्य 82,970 करोड़ रुपये था, जो 23 फरवरी 2023 को तक कम होकर 33,242 करोड़ रुपये रह गया. इस हिसाब से देखें तो एलआईसी को इन 50 दिनों की अवधि में 49,728 करोड़ रुपये का झटका लगा है.

Advertisement
X
अडानी के शेयरों ने एलआई का कराया तगड़ा नुकसान
अडानी के शेयरों ने एलआई का कराया तगड़ा नुकसान

हिंडनबर्ग (Hindenburg) के भंवर में फंसकर जहां गौतम अडानी के नेतृत्व वाले Adani Group को अब तक का सबसे बड़ा नुकसान हुआ है, तो वहीं में अडानी की कंपनियों के शेयरों में निवेश LIC को भारी पड़ रहा है. अडानी के शेयरों में जारी गिरावट के चलते बीते महज 50 दिनों में ही देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी को 50,000 करोड़ रुपये से ज्यादा घाटा हुआ है. 

Advertisement

कितना था 50 दिन पहले LIC का निवेश?
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, एलआईसी ने गौतम अडानी की कंपनियों में भारी-भरकम निवेश (LIC Investment In Adani Shares) किया हुआ है. 31 दिसंबर 2022 को बीमा दिग्गज का निवेश मूल्य 82,970 करोड़ रुपये था, जो 23 फरवरी 2023 को तक कम होकर 33,242 करोड़ रुपये रह गया. इस हिसाब से देखें तो एलआईसी को इन 50 दिनों की अवधि में 49,728 करोड़ रुपये का झटका लगा है. बीते एक महीने में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पब्लिश होने के साथ से तो घाटा तेजी से बढ़ा है. 

अडानी के साथ LIC के शेयरों गिरावट 
LIC ने अडानी ग्रुप के लगभग सभी लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में इन्वेस्टमेंट किया हुआ है. इनमें Adani Enterprises, Adani Green Energy, Adani Ports, Adani Total Gas, Adani Transmission, Ambuja Cements and ACC शामिल हैं. बिजनेस टुडे के मुताबिक, एलआईसी के निवेश को लेकर वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हम एक्सचेंजों को आधिकारिक फाइलिंग तक किसी तरह की कोई टिप्पणी नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि बाजार में निवेश के मूल्य बदलते रहते हैं. LIC के शेयरों की बात करें तो शुक्रवार को खबर लिखे जाने तक ये गिरावट के साथ 585.70 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे. 

Advertisement

ग्रुप का MCap 100 अरब डॉलर से नीचे
बीते 24 जनवरी को हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप पर अपनी रिसर्च रिपोर्ट पेश की थी, जिसमें शेयरों के हेर-फेर और कर्ज को लेकर बड़े दावे किए गए थे. इस रिपोर्ट के आने के बाद अडानी के शेयरों में जो गिरावट आई, उसके चलते Adani Group के मार्केट कैपिटलाइजेशन में 12 लाख करोड़ रुपये कम हो गए और यह 100 अरब डॉलर के नीचे पहुंच गया. एलआईसी के निवेश वाले सभी शेयरों में जो गिरावट 25 फरवरी 2023 से शुरू हुई थी, वो सिलसिला अभी भी जारी है. 

शेयरों में सुनामी से इतनी घटी कीमत
अडानी के शेयरों में आई गिरावट पर नजर डालें तो Adani Total Gas की कीमत महीनेभर में 80.68% की गिरावट आई है, तो वहीं Adani Transmission के स्टॉक्स 74.21%, Adani Green Energy के शेयर 73.50% और Adani Enterprises के शेयर 64.10% के नुकसान में हैं. इसके अलावा Adani Power 48.40%, NDTV 41.80% तक फिसल चुके हैं. Adani Wilmar, Ambuja Cements, Adani Ports और ACC के शेयरों में भी 28% से 40% तक की कमी दर्ज की गई है. 

अमीरों की लिस्ट में कहां से कहां पहुंचे अडानी
ग्रुप के शेयरों के टूटने के साथ ही गौतम अडानी की संपत्ति भी हर बीतते दिन के साथ कम होती गई और हिंडनबर्ग का कहर ऐसा बरपा कि अजानी अरबपतियों की लिस्ट में टॉप-4 से लुढ़ककर 29वें पायदान तक आ पहुंचे. Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक, गौतम अडानी की नेटवर्थ गिरते हुए 41.7 अरब डॉलर रह गई है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement