देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयरों में सोमवार को जबरदस्त तेजी दर्ज की गई. सितंबर तिमाही में मुनाफे में हुई बढ़ोतरी का असर आज सुबह LIC के शेयरों पर दिखा. इस बीमा कंपनी के शेयर में लगभग 9 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. LIC ने सितंबर की तिमाही में 15,952 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है. पिछले साल इसी अवधि के दौरान बीमा कंपनी का मुनाफा 1,433 करोड़ रुपये था. जून तिमाही में कंपनी ने 682.90 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था.
मार्केट कैप में इजाफा
सितंबर की तिमाही के नतीजे के बाद बीएसई पर LIC के स्टॉक में 8.70 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. सुबह 9.30 बजे तक LIC का मार्केट कैप (Mcap) 4,23,774 करोड़ रुपये पहुंच गया. शुक्रवार को ये 3,97,241 करोड़ रुपये था. आज इसके मार्केट कैप में 26,533 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. LIC का शेयर आज सुबह 663.95 रुपये पर ओपन हुआ और 684.90 रुपये के स्तर तक पहुंचा. लिस्टिंग के समय एलआईसी का MCap 6,00,242 करोड़ रुपये था.
917 रुपये तक पहुंच सकता है भाव
ICICI Securities ने 11 नवंबर को LIC के स्टॉक को 'बाय' रेटिंग दी थी और इसका टार्गेट प्राइस 917 रुपये तय किया है. रिपोर्ट के अनुसार, लिस्टिंग के बाद पहली बार LIC के शेयरों में इतनी तेजी दर्ज की गई है. एलआईसी का आईपीओ इस साल 4 से 9 मई के बीच ओपन हुआ था. इसका प्राइस बैंड 902 रुपये से 949 रुपये बीच था.
स्टॉक मार्केट में इसकी लिस्टिंग इश्यू प्राइस से 8.11 फीसदी कम 872 रुपये पर हुई. हालांकि बाद में मई के महीने में ये ऊपर गया, लेकिन अब भी अपने इश्यू प्राइस से नीचे बना हुआ है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में LIC के शेयर 872 रुपये पर लिस्ट हुए थे.
एक साल में गिरावट
शेयर बाजार में आईपीओ की लिस्टिंग के पहले ही दिन एलआईसी के शेयर में 13 फीसदी तक की गिरावट आई थी और यह अंतत: 8.62 फीसदी यानी 81.80 रुपये गिरकर 867.20 रुपये पर सेटल हुआ था. हालांकि, लिस्टिंग के बाद एलआईसी बीएसई (BSE) की पांचवीं सबसे बड़ी कंपनी बनी थी. पिछले एक साल में इस बीमा कंपनी के शेयरों में 24.30 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.
तेजी के साथ ओपन हुआ बाजार
भारतीय शेयर मार्केट आज भी बढ़त के साथ ओपन हुआ. सेंसेक्स 5.94 अंक या 0.01 फीसदी ऊपर 61800 पर खुला और निफ्टी 12.60 अंक या 0.07% ऊपर 18362 पर नजर आया. लगभग 1369 शेयरों में तेजी आई 947 शेयरों में गिरावट आई और 149 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.