भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने रतन टाटा (Ratan Tata) की कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) में बड़ी हिस्सेदारी घटा दी है. मंगलवार को LIC ने ऐलान किया कि टाटा मोटर्स लिमिटेड (Tata Motors Ltd) में उसकी हिस्सेदारी पहले 5.11 फीसदी थी, जिसे घटाकर 3.09 फीसदी कर दिया गया है. इस खबर के आते ही दोनों कंपनियों के स्टॉक में बिकवाली देखने को मिली. टाटा मोटर्स के स्टॉक मंगलवार को 0.11% टूटकर 730 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए, जबकि LIC के शेयर 0.87% गिरकर 794.70 रुपये पर बंद हुए.
भारतीय जीवन बीमा (LIC) ने फाइलिंग में जानकारी दी कि सेबी विनियम, 2015 के तहत टाटा मोटर्स में हिस्सेदारी घटाई गई है. टाटा मोटर्स में LIC के इक्विटी शेयर 169,802,847 से घटकर 102,752,081 इक्विटी शेयर हो गया है, जिससे इसकी हिस्सेदारी 5.110 प्रतिशत से कम होकर 3.09 फीसदी हो गई है. LIC ने कहा कि 28 अगस्त 2015 से 18 दिसंबर 2023 की अवधि के दौरान होल्डिंग में 2 फीसदी की कमी आई है.
कितने प्राइस पर शेयरों की बिक्री?
रतन टाटा (Ratan Tata) की कंपनी टाटा मोटर्स में LIC ने 28 अगस्त 2015 से 18 दिसंबर 2023 की अवधि के दौरान 711.65 रुपये की औसत लागत पर 2.018 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची है. टाटा मोटर्स के शेयर अभी 730 रुपये पर हैं. एक महीने के दौरान टाटा मोटर्स के शेयर ने 8.10% का रिटर्न दिया है. पिछले 6 महीने में इसने 25 फीसदी और एक साल में करीब 75 फीसदी का रिटर्न दिया है.
दुनिया भर में कार सप्लाई करती है कंपनी
टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी टाटा मोटर्स भारत के साथ-साथ दुनिया के कई देशों में वाहनों को बेचती है. टाटा मोटर्स दुनिया के टॉप ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनियों में से एक है. यह दुनिया को कार्स, स्पोर्ट्स यूज वाहन, ट्रक, बस और डिफेंस यूज के लिए गाड़ियां बनाती और बेचती है.
LIC के शेयरों का हाल
भारतीय जीवन बीमा निगम के शेयरों को पिछली बार 801.35 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 0.87% गिरकर 794.70 रुपये पर बंद हुए. काउंटर पर टर्नओवर 5.29 करोड़ रुपये रहा, जिसका बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) 5,03,817.69 करोड़ रुपये है. एलआईसी के शेयर पिछले एक महीने में 30% चढ़े हैं.
(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)