scorecardresearch
 

LIC ने इन पॉलिसीज के Annuity Rates में किया बदलाव, फटाफट चेक करें अब कितना मिलेगा रिटर्न

Jeevan Akshay VII: यह एक पॉपुलर Annuity Plan है. LIC ने इस प्लान के Annuity Rates में संशोधन किया है. नए रेट्स एक फरवरी, 2022 से इफेक्टिव हो गए हैं. यह प्लान खरीदने के लिए आपकी उम्र कम-से-कम 30 साल होनी चाहिए.

Advertisement
X
LIC देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी है.
LIC देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी है.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रेट में बदलाव एक फरवरी से हो गए हैं प्रभावी
  • LIC के ये दोनों प्लान हैं काफी पॉपुलर

लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने अपने दो Annuity Plans के Annual Annuity Rates में बदलाव किए हैं. LIC के अनुसार एलआईसी जीवन अक्षय VII (Jeevan Akshay VII) और न्यू जीवन शांति (New Jeevan Shanti) प्लान के Annuity Rates में बदलाव 1 फरवरी, 2022 से इफेक्टिव हो गए हैं. LIC के अनुसार Revised Annuity Rates वाले प्लान 1 फरवरी, 2022 से अवेलेबल होंगे.

Advertisement

ऐसे कैलकुलेट कर सकते हैं अब कितना मिलेगा रिटर्न
Jeevan Akshay VII और Jeevan Shanti वास्तव में एलआईसी की दो काफी पॉपुलर पॉलिसीज हैं. अगर कोई व्यक्ति इन Annuity Plans को खरीदना चाहता है तो वह LIC की वेबसाइट पर उपलब्ध LIC Calculator के जरिए यह चेक कर सकता है कि उसे कितना रिटर्न मिलेगा. लेकिन इससे पहले इन दोनों प्लान से जुड़ी खास बातों के बारे में जानते हैंः

1. LIC Jeevan Akshay VII Plan: यह एक इमेडिएट Annuity Plan है जिसे पारंपरिक डिस्ट्रिब्यूशन चैनल के बजाय कॉमन पब्लिक सर्विस सेंटर्स के जरिए खरीदा जा सकता है. इस प्लान के तहत पॉलिसीहोल्डर रिटर्न को लेकर 10 ऑप्शन सेलेक्ट कर सकता है. इस प्लान को ऑफलाइन और ऑनलाइन खरीदा जा सकता है. 

अगर आप यह पॉलिसी खरीदना चाहते हैं तो आपको कम-से-कम एक लाख रुपये की Annuity खरीदनी होगी. हालांकि, इसके साथ कुछ शर्तें लागू हैं. वहीं, आप कितनी भी राशि की Annuity खरीद सकते हैं.

Advertisement

आप कम-से-कम 30 साल पूरे होने के बाद यह पॉलिसी खरीद सकते हैं. वहीं, कोई भी व्यक्ति 85 साल की उम्र पूरी होने तक इस पॉलिसी को खरीद सकता है. हालांकि. इस उम्र में जुड़ने पर आपको 10 ऑप्शन में से 9 ऑप्शन ही चुनने को मिलेंगे. 

2. LIC’s New Jeevan Shanti: यह एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, सिंगल प्रीमियम, Deferred Annuity Plan है. इस प्लान के तहत पॉलिसीहोल्डर सिंगल लाइफ और ज्वाइंट लाइफ डेफर्ड एन्यूटी का ऑप्शन चुन सकते हैं. इस पॉलिसी को भी आप ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन खरीद सकते हैं. 

रिटर्न चेक करने का तरीका
1. LIC की वेबसाइट पर जाकर राइट साइड में कैलकुलेटर पर क्लिक कीजिए.
2. इस कैलकुलेटर में अपना फर्स्ट नेम और लास्ट नेम डालिए.
3. अब डेट ऑफ बर्थ डालिए और जेंडर सेलेक्ट कीजिए.
4. इसके बाद प्लान सेलेक्ट कीजिए.
5. इसके बाद Annuity की रकम डालकर आप रिटर्न से जुड़ा पूरा विवरण हासिल कर पाएंगे.

 

Advertisement
Advertisement